देहरादून: मुख्य सचिव एन.रवि शंकर ने बुधवार को सचिवालय में मोबाइल संचार टावर के बारे में सेवा प्रदाता कम्पनियों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होेने कहा कि टावर लगाने के लिए निर्धारित मानकों का पालन सभी मोबाइल कम्पनियां करें। यदि कहीं कोई व्यवहारिक कठिनाई है तो जिला प्रशासन के समन्वय से हल करें।
मुख्य सचिव ने सचिव शहरी विकास को निर्देश दिये कि टास्क फोर्स बनाकर दो हफ्ते में समस्या का समाधान करें। यह भी देखना होगा कि संचार टावर लगाने के लिए निर्धारित मानकों का पालन हों। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि एम.रामास्वामी, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, कमिश्नर कुमांऊ अवनीन्द्र नयाल, सचिव आईटी दीपक कुमार, वीसी एमडीडीए आर मीनाक्षी सुन्दरम, सीजीएम बीएसएनएल एस पी शुक्ल, जीएम सूर्यकांत सहित निजी दूर संचार कम्पनियों के अधिकारी उपस्थित थे।
4 comments