देहरादून: जनपद देहरादून की 31 देशी तथा 39 विदेशी मदिरा एवं 2 बीयर की दुकानो का व्यवस्थापन प्रक्रिया आज नगर निगम स्थित टाउन हाल में लाट्री के माध्यम से जिलाधिकारी रविनाथ रमन एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून पुष्पक ज्योति की देखरेख प्रारम्भ की गयी।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया है कि सांय चार बजे तक 31 दुकानों का आवंटन किया गया है। जिसमें 28 विदेशी मदिरा एवं 2 देशी तथा 1 बीयर की दुकान शामिल है। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि उक्त दुकानों हेतु कुल 17544 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिसमें विदेशी मदिरा की दुकानों हेतु 15227 तथा देशी मदिरा हेतु 2272 एव ंबीयर की 2 दुकानो हेतु 45 आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होने अवगत कराया है कि विदेशी मदिरा की दुकाने जिन अनुज्ञापियों के नाम लाट्री के माध्यम से निकाले गये है। उसमें राजपुर रोड 1 से 87 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिसमें हेमंत गिरी के नाम से लाट्री खुली, तथा राजपुर रोड 2 से 76 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें कार्तिक सिंह के नाम से, राजपुर रोड 3 से 225 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें महेन्द्र सिंह के नाम से, डालनवाला से 271 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें सीताराम कला के नाम से, आराघर हेतु 295 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें निर्मला के नाम से, पटेल नगर हेतु 503 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें नीरज के नाम से, निरंजनपुर निकट सब्जी मण्डी हेतु 229 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें शीरा देवी के नाम से, अधोईवाला चुना भट्टा हेतु 450 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें निर्मला राणा के नाम से, चकराता रोड 1 हेतु 94 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें गुरूचरण सिंह के नाम से, चकराता रोड 2 से 186 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें श्री एन के गुप्ता के नाम से, पल्टन बाजार हेतु 139 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें विनय कण्डवाल के नाम से, गांधी रोड से 284 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें जितेन्द्र सिंह के नाम से, प्रेमनगर से 805 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें सुदामा प्रसाद के नाम से, हरिद्वार बाईपास रोड निकट कारगी चैक हेतु 531 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें कमल सिंह के नाम से, कांवली रोड हेतु 737 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें कला बोरा के नाम से, कुलड़ी 1 हेतु 21 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें मधुसूदन मण्डल के नाम से, कुलड़ी 2 हेतु 19 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें लक्ष्मी देवी असवाल के नाम से, लाइब्रेरी हेतु 82 आवेदन प्राप्त जिसमें धूम सिंह के नाम से, सेलाकुई 812 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें संजीव कुमार वासुदेवा के नाम से, विकास नगर हेतु 443 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें रिम्पी थापा के नाम से, राजपुर हेतु 639 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें अनीता ममगाई के नाम से, रायवाला हेतु 362 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें सुलोचना देवी के नाम से, रानीपोखरी हेतु 874 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें गिरीश मल्होत्रा के नाम से, डोईवाल हेतु 203 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें गजेन्द्र सिंह के नाम से, शास्त्री नगर हेतु 587 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें संजीव गर्ग के नाम से, रायपुर हेतु 737 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें परमजीत कौर के नाम से, मोहकमपुर हेतु 245 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें कुसुम देवी के नाम से तथा लालतपड़ विदेशी मदिरा की दुकान हेतु 224 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिसमें उषा देवी के नाम से लाट्री के माध्यम से दुकान का आवंटन किया गया। इसी प्रकार मसूरी बीयर की दुकान हेतु 1 आवेदन पत्र ही प्राप्त हुए है जो नवीन कुमार के नाम से आंवटन किया गया। इसी प्रकार देशी मदिरा हेतु कुलड़ी मसूरी हेतु एक आवेदन विनय सिंघल के नाम से प्राप्त हुआ है तथा लाइब्रेरी मसूरी श्रीमती मंजू जोशी के नाम से एक आवेदन प्राप्त हुआ जिनके नाम से लाट्री निकाली गयी।
जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि देशी/विदेशी मदिरा की दुकानों के आवंटन का कार्य जारी है जो कि देर रात तक पूर्ण होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा प्रतापशाह, जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह, सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं आवेदक उपस्थित थे।
6 comments