देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्य सचिव सहित सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि बेमौसमी बरसात को देखते हुए जनपद मुख्यालय पर सभी अधिकारियों को चैकस रहने के निर्देश दिये जाय।
उन्होंने जिलाधिकारियांें को निर्देश दिये है कि पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बरसात व हिमपात से होने वाले नुकसान की रिपोर्ट मुख्य सचिव को दी जाय। इसके साथ ही आकाशीय बिजली के कारण होने वाली क्षति का भी आंकलन कर रिपोर्ट भेजी जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बुधवार को जनपद टिहरी के घनसाली में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिये है कि आकाशीय बिजली की घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों व घायलों को तत्काल अनुमन्य राहत राशि उपलब्ध करायी जाय।
5 comments