देहरादून: विश्व भर से सुंदरता व टेलेंट के चुनाव करने के लिए यूएसए में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल पेजेंट इंडिया एक्जक्वीजिट पेजेंट के लिए भारत के दस शहरों मे ओडिशन का सिलसिला शुरु हो चुका है।
इसी के तहत देहरादून में आगामी 22 अप्रैल को इंडिया एक्जक्वीजिट पेजेंट के लिए ओडिशन करने के लिए देहरादून आईआईएफटी की मदद से नई दिल्ली से विशेष टीम आ रही है। इस टीम में इंडिया एक्जक्वीजिट पेजेंट की साल 2014 की विजेता रजनी सुब्बा व दिल्ली में इस शो के आयोजक योगराज शर्मा व कई विशेषज्ञ पहुंचेंगे।
भारत के दस शहरों दिल्लीए मुंबईए देहरादूनए शिमलाए चंडीगढए लखनऊए लुधियानाए जयपुरए कोलकाता और रायपुर में ओडिशन के बाद चुनी गई मोडल्स को नई दिल्ली के ललित होटल मे फाइनल पेजेंट में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। यहां की विजेता यूएसए में अगस्त में होने वाले अंतरराष्ट्रीय पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
देहरादून के आईआईएफटी पहुंची अंतरराष्ट्रीय मोडल रजनी सुब्बा ने कहा कि देहरादून में सुंदरता और टेलेंट की कमी नही। उन्होने कहा कि देहरादून या उत्तरांचल की सुंदरियो ने बालीवुड ही नहीं विश्व भर में अपनी पहचान बनाई है। इस ओडिशन में भी उन्हें उम्मीद है कि यहां की कला को आगे बढने का मौका मिलेगा। आईआईएफटी देहरादून के डायरेक्टर आदित्य पंडित ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैशन जगत में काम करने वाली उनकी संस्था को इस पेजेंट के साथ जुडकर खुशी हुई। पेजेंट के एक आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि इस पेजेंट में पांच स्तर पर आयु के आधार पर प्रतियोगियो का चुनाव किया जाएगा। जिसमें 13 साल से लेकर 60 साल तक लडकिया और विवाहित महिलाओ को भी रैंप पर आने व अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।
पेजेंट की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
www.indiaexquisitepageant.com
4 comments