देहरादून: जनपद में विगत दिनों में हुई भारी वर्षा तथा ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई किसानों की फसलों के मुआवजा वितरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सभी उप जिलाधिकारी/तहसीलदारों के साथ बैठक अयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्र में हुई क्षतिग्रस्त फसलों की जानकारी चाही गयी किन्तु किसी अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई फसलों का आंकलन न दे पाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी जाहिर की सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-2 क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के नुकशान का सही-2 आंकलन पटवारी/लेखपाल के माध्यम से करके तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि किसानों को नष्ट हुई फसल का उचित मुआवजा दिया जा सके। समयसीमा के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत न कराने वाले अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि भारत सरकार तथा शासन के निर्देशानुसार किसी भी दशा में किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा अनिवार्य रूप 30 अपै्रल 2015 तक वितरित किया जाना है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी झरना कमठान एवं प्रतापशाह, उप जिलाधिकारी डोईवाला वन्दना सभी उप जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
7 comments