देहरादून: जनपद में आगामी 26 अप्रैल 2015 को सघन पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर पल्स पोलियों अभियान से जुडे अधिकारियों को अभी से सभी तैयारी पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र में पल्स पोलियों कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करायें ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी पल्स पोलियों के दिन अपने-2 क्षेत्रों में पढने वाले बूथों का निरीक्षण कर उसकी सूचना से जिलाधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होने मनोरंजन कर अधिकारी को निर्देश दिये कि आगामी 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले पल्स पोलियों दिवस का सभी केबल नेटवर्क एवं सिनेमा हाॅल के माध्यम से व्यापक प्रचार -प्रसार कराना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर ला सके। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे पल्स पोलियों के दिन जनपद के सभी स्कूलों को खुला रखने के निर्देश सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दें, सभी सम्बन्धित क्षेत्रों में सभी स्कूल खुले रहने चाहिए तथा स्कूलों/विद्यालयों में ’’मेरा संकल्प पोलियों बिना गांव अपना’’ पोलिया से हर बच्चे को खतरा है। पल्स पोलियों अभियान बच्चों की सुरक्षा की लड़ाई है। हर बच्चा सुरक्षित रहेगा अगर 5 साल तक के हर बच्च्चे को पोलियों की खुराक मिलेगी। मै बच्चों को लकवा से बचाने की शपथ लेता हॅू, का प्रार्थना सभा में सकंल्प का प्रसारण करने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोलियो के दुष्परिणाम के बारे में माइक से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, जिससे आम जन को पोलियों के गम्भीर परिणाम की जानकारी मिल सके। उन्होने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की जनपद में संचालित नगर बसों तथा प्राइवेट बसों पर पम्पलेट लगाकर कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा पल्स पोलियों अभियान हेतु पर्याप्त बसों की व्यवस्था करें। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय तथा इसमें जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाय। उन्होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि पल्स पोलियों के दिन जनपद में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें । उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए जनपद के क्षेत्रों में विशेष सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के अन्तर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा।
बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम खान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी उत्तम सिंह चैहान, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लू.एच.ओ) से डाॅ अनिल गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।