चमोली/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को श्री बद्रीनाथ धाम जाकर वहां यात्रा की चल रही तैयारियों का जायजा लिया व श्री बदरीविशाल भगवान से चारधाम यात्रा की सफलता व उŸाराखण्डवासियों की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बदरीनाथ धाम में बिजली, पानी, दूरसंचार, आवास व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
तैयारियों को संतोषजनक बताते हुए अधिकारियों से इनमें और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में बर्फ हटाकर यात्रा मार्ग को पूरा खोल दिया गया है। टनल बनाकर दो वर्ष में लामबगड़ लैंडस्लाईड क्षेत्र का स्थायी उपचार कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बामणीगांव में सुरक्षा दीवार के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जोशीमठ के मारवाड़ी में बोल्डर आने से अवरूद्ध हुए मार्ग को जल्द से जल्द खोला जाए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेशवासियों की आर्थिकी का आधार है। चाररधाम यात्रा को सुचारू तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सरकार ने अपने पूरे प्रयास किए हैं। एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई है। विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे लोगों ने दिन रात एक कर काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा काफी तैयारियां की गई हैं व पूरा विश्वास है कि इसका अच्छा रेस्पोंस मिलेगा। देश विदेश से श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर बिना डर व झिझक के आ सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चारों धामों के कपाटोद्घाटन दिवस एवं उसकी पूर्व संध्या पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं हेतु राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क भण्डारा आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके अंतर्गत 20 व 21 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री में, 23 व 24 अप्रैल को केदारनाथ धाम में तथा 25 व 26 अप्रैल को श्री बदरीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क भण्डारे की व्यवस्था की गई है। इसके लिए गढ़वाल मण्डल विकास निगम को निःशुल्क भण्डारे की आयोजक संस्था नामित किया गया है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम व क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र भण्डारी, सचिव लोनिवि अमित नेगी, आयुक्त गढ़वाल मण्डल सीएस नपलच्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
4 comments