देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को सुभाष रोड़ स्थित वैडिंग प्वांइट में हज 2015 कुर्रा अन्दाजी कार्यक्रम का बटन दबाकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने हज पर जाने वाले सभी लोगो को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व विदेश मंत्री से भेंट कर राज्य का हज कोटा बढ़ाने का अनुरोध करेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने हज पर जाने वाले लोगो से कहा कि वे देश व अपने प्रदेश की सुख-समृद्धि व आम आदमी की बेहतरी के लिए दुआ जरूर मांगे। समाज के कमजोर वर्गों का उत्थान करना किसी भी सरकार की पहली जिम्मेदारी है।
हमारी सरकार भी अल्पसंख्यकों के सभी पिछडे़ कमजोर वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए वचनबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई है। हज पर जाने वालों को और अधिक सुविधाएं मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। कब्रिस्तान की सुरक्षा दीवार कार्य तेजी से किया जा रहा है। राज्य सरकार ने ऐसे मदरसे जो एस.पी.क्यू.ई.एम. योजना के अन्तर्गत नही आ पा रहे थे, के लिए 5 करोड़ रुपये की धनराशि की व्यवस्था अलग से की है। सरकार हुनर के लिए भी कार्यक्रम को अभियान के तौर पर शुरू कर रही है, ताकि हुनर को संवारा जा सके। मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए भी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम के माध्यम से आजीविका अवसर प्रोत्साहन योजना, ’’रहबर योजना’’, ’’स्वरोजगार योजना’’, कौशल वृद्वि हेतु ’’प्रशिक्षण योजना’’ आदि संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के अन्तर्गत रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम द्वारा संचालित ’’स्वतःरोजगार योजना’’ में प्रत्येक वर्ष 1.50 करोड रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही थी, जिसे बढ़ाकर 10 करोड रूपये करने का निर्णय लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में योजना हेतु कुल 4 करोड रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। आई.ए.एस, पी.सी.एस, आई.आई.टी, आई.आई.एम, एन.आई.टी आदि की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित किये जाने एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु ’’मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना’’ तैयार की गई है।
इस अवसर पर सभा सचिव फुरकान अहमद, अध्यक्ष आवास विकास परिषद सरवत करीम अंसारी, अध्यक्ष राज्य हज समिति हाजी राव शेर मोहम्मद, अध्यक्ष वक्फ बोर्ड राव काले खां, मुख्यमंत्री के विशेषकार्याधिकारी सैययद मो. कासिम, मीडिया समन्वयक राजीव जैन, जनसंपर्क समन्वयक जसबीर रावत आदि उपस्थित थे।