देहरादून: मा0 मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अन्तर्गत 65 वर्ष की आयु से अधिक के बुजुर्गो को दो धामो गंगोत्री एवं बद्रीनाथ की निःशुल्क यात्रा कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर यात्रा हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत 11 मई 2015 से यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा जिसके लिए उन्होने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये है कि वे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 5 मई 2015 तक आवेदन प्राप्त कर लें तथा उनके लिए परिवहन व्यवस्था के लिए परिवहन विभाग एवं गढवाल मण्डल विकास निगम को बसों की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये तथा यात्रियों के खाने एवं रहने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उनकी ओर से समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों को पत्र प्रेषित करें कि वे अपने-2 क्षेत्रों में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा इन धामों में जाने वाले इच्छुक बुजुर्गो के आवेदन पत्र भी प्राप्त करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि मुख्य चिकित्साधिकारी को भी पत्र प्रेषित किया जाय कि वे ब्लाक एवं तहसील क्षेत्र में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इन धामों में यात्रा करने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें ताकि यात्रा के दौरान किसी यात्री को स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जो आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे उनकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए उसके साथ आयु प्रमाण पत्र लगया जाय। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रा पे जाने वाले यात्रियों को तहसील मुख्यालय में एकत्रित करें तथा वहां से यात्रियों को लाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराते हुए इसका बील भुगतान हेतु प्रेषित करवाएं। उन्होने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि यात्रा में व्यय होने वाली धनराशि हेतु प्रस्ताव तैयार करें तथा इसके लिए 75 प्रतिशत् अग्रिम भुगतान के लिए भी प्रस्ताव तैयार करें ताकि सम्बन्धित को इस व्यवस्था हेतु किये जाने वाले व्यय का भुगतान किया जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि यात्रियों के खाने एवं पानी की उचित व्यवस्था हेतु रेडक्रास सोसाइटी, ओ.एन.जी.सी एवं महाप्रबन्धक उद्योग के लिए भी पत्र प्रेषित किया जाय ताकि यात्रा पर जाने वाले लोगो के लिए उचित व्यवस्था हो सके। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि यात्रियों के ठहरने हेतु उचित व्यवस्था जी.एम.वी.एन द्वारा की जायेगी।
बैठक में उप जिलाधिकारी चकराता अशोक कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी विकासनगर मोहन सिंह बर्निया, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी वाई.एस गंगवार, कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डी.सी चक्रपांणी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी डी.सी पठोई, महाप्रबन्धक गढवाल मण्डल विकास निगम डी.एल राणा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
4 comments