देहरादून: सिविल डिफैंस उत्तरी प्रभाग की पोस्ट 2 कंडोली क्षेत्र में पांच दिवसीय फायर फायटिंग प्रशिक्षण का समापन हो गया। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने आग लगने पर तत्काल किए जाने वाले उपायों की जानकारी के साथ प्राथमिक उपचार के बारे में भी बताया गया।
सिविल डिफैंस के तत्वावधान में कंडोली क्षेत्र के लोगों के लिए 19 मार्च से शुरू हुए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया। सिविल डिफैंस के उप नियंत्रक सीएस बोथियाल ने प्रशिक्षण के समापन के मौके पर प्रशिक्षणार्थियों से फीडबैक लेने के साथ ही उन्हें आग लगने पर बचाव व राहत से सम्बंधी कई विशेष जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि आग लगने पर जानकारी ही एक ऐसा माध्यम है जिससे नुकसान को कम किया जा सकता है।
प्रशिक्षण के समापन पर पोस्ट वार्डन विनोद यादव ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का आभार जताया और प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारियों के प्रचार-प्रसार का आह्वान किया। इस मौके पर सेक्टर वार्डन, राजीव कुमार बिष्ट, डाॅ. सुधीर कुमार, यशपाल, वरुण क्षेत्री और मुकेश कुकरेती मौजूद रहे।