देहरादून: प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष माननीय गोबिन्द सिंह कुंजवाल अपने 2 सप्ताह के कुमाऊॅ और गढ़वाल मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर आज अपराह्न देहरादून लौटे, भ्रमण के दौरान श्री कुंजवाल ने नैनीताल,भंवाली,बागेश्वर,अल्मोड़ा,गैरसैण,भराड़ीसैंण व जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनी तथा समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। श्री कुंजवाल ने गैरसैंण में निर्माणाधिन विधान सभा भवन के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था एन.बी.सी.सी. को निर्माण कार्य समय पर पुरा करने के निर्देश दिये। तथा हल्द्वानी-अल्मोड़ा मोटर मार्ग में वर्षा के कारण जगह-जगह पर पड़े मलूवे को हटाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। आज देहरादून पहुचे विधान सभा अध्यक्ष ने विधान सभा में अपने कक्ष में सरकारी कामकाज निपटाए तत्पश्चात अपने आवास में देर सांय तक लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएॅं सुनी। इस दौरान श्री कुंजवाल से मिलने वाले व्यापार मण्डल के नेता भुवन तिवारी, तारा चन्द्र जोशी, पी.एस. रौतेला, ललित मोहन, प्रवीण सिंह सहित कई सामाजिक राजनैतिक कार्य कर्ता सम्मलित थे।