देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एमडीडीए. काम्पलैक्स, घंटाघर पहुंच कर स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्व. बहुगुणा जी ने प्रदेश हित के लिए कई कदम उठाये।
उन्होंने केन्द्र में मंत्री रहते हुए अनेक योजनाएं शुरू करवायी। वह पर्वतीय प्रदेशों के राज्यों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह असली हिमपुत्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाया जायेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत ने मुख्यमंत्री आवास बीजापुर अतिथि गृह में भी स्व. बहुगुणा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।