देहरादून: मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में उत्तराखण्ड सरकार की अपेक्षा के अनुरूप प्रदेश में साक्षरता दर में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को अधिक से अधिक प्रवेश कराये जाने हेतु 6 अपै्रल 2015 को एक विशेष दिवस के रूप में चिन्हित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी खाली को निर्देश दिये कि 6 अपै्रल 2015 को जनपद के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अधिक से अधिक प्रवेश कराये जाने हेतु प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की जाय। बैठक में ऐसे बच्चे जो विद्यालय जाने योग्य आयु प्राप्त कर चुके हैं के माता पिता/अभिभावकों तथा निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उनका उचित सहयोग प्राप्त किया जाय। आमंत्रित सदस्यों के साथ प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के सम्बन्ध में नये शिक्षा सत्र में साक्षरता दर में वृद्धि तथा विद्यालय में अनुकुल वातावरण निर्मित करने के सम्बन्ध में वार्ता की जाय। वार्ता में विगत सत्र की कठिनाइयां, विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा की गयी व्यवस्थाएं, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, स्कूल ड्रेस, मध्याह्न भोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, छात्रवृत्ति, शिक्षक की योग्यता, पुस्कालय, खेलकूद, तथा विद्यालय में भौतिक संशाधनों तथा स्वच्छता के विषय में जानकारी के साथ कम्प्युटर सहायतित शिक्षा, जन भागीदारी की आवश्यकताओं के महत्व के साथ विद्यालय के वार्षिक उत्सव एवं विज्ञान मेला आयोजन से सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की जाय। उन्होने निर्देश दिये कि इसके अतिरिक्त आम सभा में अन्य विभागों यथा पेयजल, समेकित बाल विकास योजना, समाज कल्याण, पंचायतीराज, ग्रामीण/शहरी विकास विभाग से भी समन्वय स्थापित करके उपलब्ध सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करके अवसर को जन उपयोगी बनाने हेतु कार्य किया जाय।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील डोभाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.एम खान, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा अधिकारी देहरादून सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
5 comments