देहरादून: कौलागढ़ रोड़ स्थित ओ.एन.जी.सी. कम्युनिटी सेंटर, में उडि़या समाज, देहरादून द्वारा आयोजित उत्कल दिवस कार्यक्रम का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर उडि़या समाज की मांग पर देहरादून में भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर निर्माण हेतु भूमि देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही देहरादून से भुवनेश्वर के लिए रेल सेवा शुरू करने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजने की बात की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उडि़या समाज की अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान है। उन्होंने उडि़या समाज के लोगो से आग्रह किया कि वे इस बार चारधाम यात्रा पर अवश्य जाय। वर्ष 2013 की आपदा के बाद लोगो को अब केदारनाथ का पुनर्निर्माण होता हुआ दिखेगा। सरकार ने भगवान केदारनाथ व बद्रीनाथ की सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए चाक-चैबंद व्यवस्थाएं की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने उडि़या समाज द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘परिजात’ का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर उडि़या समाज देहरादून के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सतपथी, सचिव मायाधर साहू, देवाशीष, पी.के.मिश्रा, आनन्द साहू, सुशांत पटनायक आदि उपस्थित थे।
8 comments