नैनीताल/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को नैनीताल में राज्य अतिथि गृह में 2.50 करोड़ की लागत से 48 कमरों के पुर्ननिर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था लो0नि0वि0 के अधिशासी अभियन्ता संजय कुमार पाण्डे ने बताया कि 48 कमरों में से 24 कमरों की मरम्मत की जा चुकी है, तथा 8 कमरों की मरम्मत चल रही है, शेष कमरों की मरम्मत शीघ्र की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने राज्य अतिथि गृह में 1.60 करोड़ से निर्मित किये जा रहे 6 नये शूट व पार्किंग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे 6 शूट व पार्किंग का निर्माण 15 मई तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि इनका उपयोग पर्यटन सीजन में किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में 700 किमी0 सड़को का पक्का निर्माण व डामरीकरण किया जायेगा। प्रदेश में 08 नर्सिंग काॅलेज, 04 पशुमहाविद्यालय ,01 लाॅ विश्वविद्यालय, 01 आवासीय विश्वविद्यालय, 03 मेडिकल काॅलेज, तथा मुंस्यारी में 01 प्रशिक्षण संस्थान व हाईएल्टीट्यूड स्डेडियम की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने हेतु मिनी स्डेडियमों की स्थापना की जा रही है तथा सफाई कर्मचारियों के लिये विशेष बीमा योजना, आशा व आंगवाड़ी कार्यकत्री को रिक्त पदो में 15 प्रतिशतों में अधिमान के साथ ही ग्रेज्युटी की व्यवस्था की जायेगी।
राज्य अतिथि गृह में मुख्यमंत्री श्री रावत ने नैनीताल स्वच्छता समिति द्वारा संचालित सफाई अभियान का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याऐं सुनी। नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों ने शरदोत्सव की अवशेष धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने, कृष्णापुर मार्ग हेतु धनराशि उपलब्ध कराने, की मांग के साथ ही शिल्पकार सभा, बाल्मीकी समिति, लायंस क्लब,ठेकेदार यूनियन, व्यापार मंडल, नैनीताल बैंक यूनियन, रंगकर्मी व हाईकोर्ट बार एसोसिऐशन द्वारा विभिन्न मांगे रखी।
इस अवसर पर सांसद राज्यसभा महेन्द्र सिंह माहरा, विधायक सरिता आर्या, आपदा प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष प्रयाग भट्ट, खजान पाण्डे, रामसिंह कैड़ा, डाॅ महेन्द्र पाल, डाॅ हरीश बिष्ट, मारूति साह, मुख्यमंत्री के सलाहकार संजय चैधरी आदि उपस्थित थे।