देहरादून: आज ब्लाक सभागार विकासखण्ड सहसपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चमन सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। ब्लाक मुख्यालय में जिला पंचायत की पहली बैठक होने के उपलक्ष्य में सभी का स्वागत करते हुए उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकास कार्य गुणवत्ता तथा समय सीमा के भीतर कर लिये जाय। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय को सभी विभागों के अधिकारियों तथा सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी एवं सी.ओ देहात को बैठक प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करने हेतु कहा।
उन्होने जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे सदन में उठाये जाने वाले प्रश्नों तथा समस्याओं को कम से कम 2 सप्ताह पहले जिला पंचायत कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें ताकि जिला पंचायत कार्यालय जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गयी जन समस्याओं को सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को समय पूर्व अवगत करा सकें ताकि सम्बन्धित अधिकारी समस्या पर उचित अध्ययन कर आगामी बैठक में अनिवार्य रूप में उसका समाधान प्रस्तुत कर सकें। सदन ने मनरेगा द्वारा चलाई जा रहे कार्यक्रमों में स्थानीय मजदूरों से आधार कार्ड की अनिवार्यता प्रयोग न करने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किया। उन्होने अवगत कराया कि वर्तमान समय में लगभग 80 प्रतिशत् लोगों का आधार कार्ड नही बन पाया है तथा सुप्रीम कोर्ट ने भी योजनाओं के सम्बन्ध आधार कार्ड की अनिवार्य न करने का निर्णय दिया है। उन्होने लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिमला बाईपास तथा विकासखण्ड ब्लाक के पास लगाये रम्बल स्पीड ब्रेकर की सम्पूर्ण रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें क्योंकि स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि रोड पर अधिक रम्बल स्पीड बे्रकर होने से दुर्घटनाओं की सम्भावना बढ रही है। उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आने वाले गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने हेतु पूर्व में ही इंतजाम कर लिये जाय ताकि लोगों को गर्मियों में पानी की समस्या का सामना न करना पड़े।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सदन में उठाई जाने वाली समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उनका समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चत करें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुचाएं जिससे अधिक-से -अधिक लोगों को इससे लाभान्वित किया जा सके। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित समस्त जानकारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चत करें ताकि सदन में जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई जा रही समस्याओं को तत्काल समाधान किया जा सके।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील डोभाल, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम खान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख सहसपुर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, विभिन्न जन प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।