देहरादून: आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्गो पर चल रहे निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए शासन ने उत्तरकाशी एवं टिहरी जनपदों में लोनिवि में अभियन्ताओं के कैम्प कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देते हुए सचिव लोनिवि अमित सिंह नेगी ने बताया कि 21 अप्रैल से आरम्भ हो रही चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून के प्रभारी मुख्य अभियन्ता स्तर-2 हरिओम शर्मा को जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट में तथा राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून में प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता आर.सी.अग्रवाल को जनपद टिहरी के देवप्रयाग में कैम्प कार्यालय का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि ये दोनो अभियन्ता 22 अप्रैल, 2015 तक राजमार्गो पर चल रहे निर्माण कार्यो का त्वरित गति से सम्पादित करायेंगे।