देहरादून: सहसपुर विकासखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोल्हूपानी में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा महानिदेशक सैंथिल पांडियन द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 6 से 14 वर्ष उम्र का कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे। सभी बच्चों का स्कूल में पंजीकरण किया जाना जरूरी है। सैंथिल पांडियान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर पांडियन ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष की उम्र के सभी बच्चों का स्कूलों में शत प्रतिशत पंजीकरण जरूरी है। इस मामले में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता में विद्यालय प्रबंधन समिति अहं भूमिका निभा सकती है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति को मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करनी चाहिए।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलसनी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत पेश किया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से 14 बिंदुओं पर चर्चा की गई। इनमें निःशुल्क पाठ्यपुस्तक और गणवेश वितरण, मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, विकलांग बच्चों की शिक्षा, स्वच्छता आदि शामिल हैं। इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख सहसपुर रंजीता तोमर ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश दिलाना चाहिए। अभिभावकों को राजकीय विद्यालयों की स्थिति सुधारने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष छत्रपाल द्वारा बताया गया कि विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा समय-समय पर शिक्षा उन्नयन गोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पदमेंद्र सकलानी, खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्यिानी, ब्लाॅक समन्वयक सर्वशिक्षा दिनेश भट्ट, जिला पंचायत सदस्य मेहर सिंह, वीरेश थापली, निर्मला वर्मा, पिंकी रावत, रजनी रावत, अरुणा रावत, आशा गुरुंग, आभा, नीरू भट्ट, विपिन मेहता आदि मौजूद रहे।