पिथौरागढ़/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट के बेरीनाग व विधानसभा क्षेत्र धारचूला के बंगापानी में कुल 10794.77 लाख लागत की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया। बेरीनाग में मुख्यमंत्री श्री रावत ने 64 करोड़ की 22 योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें काली विनायक जाबुकाथल हजेती मोटर मार्ग का सुधार एवं डामरीकरण कार्य 451.54 लाख, विनायक पुरानाथल मुवानी मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य 816.91 लाख, मेरा गांव मेरी सड़क योजना अन्तर्गत सोम बैंड, विमुलखेत भटीगाड़ तमोलीग्वीर 1 किमी 35 लाख और खैरीना से जाबुका(बैरात जुब्बर)हल्का मोटर मार्ग निर्माण 1 किमी 35 लाख और पोस्तोला बेरीनाग ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 1242.22 लाख और चैकोड़ी उडियारी ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना 1391.81 लाख की योजनायें सम्मिलित है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने बेरीनाग पीएचसी को सीएससी बनाने और महाविद्यालय के खेल मैदान का विस्तारीकरण, बेरीनाग महाविद्यालय में एमए में संस्कृत, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान विषय खोलने और विकास खण्ड में युवा भवन का निर्माण, पाॅलिटैक्निक कालेल में दो अन्य ट्रैड खोलने और गंगोलीहाट और पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक दर्जन नई सड़कों के निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने विधायक नारायण राम आर्या और मयूख महर के द्वारा दिये रखी गई मांगों पर सहमती प्रदान की तथा बेरीनाग नगर पंचायत को आर्दश नगर पंचायत बनाने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकने लिए कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले 7 वर्षो मे पलायन कर गये लोग दुबारा से अपने क्षेत्रों में आयेंगे। सभा में उपस्थित जनता को उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मंडुवा और काला भट्ट का प्रयोग करने वाले होटल व्यवसाइयों को 10 प्रतिशत तक वैंट में छूट दिये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बंदरों से खेती को बचाने के लिए पिथौरागढ़ में बंदर बाड़ा बनाने का कार्य किया जा रहा है। गाड गदेरे के पानी बचाने वालों को भी सरकार के द्वारा प्रोत्साहन किया जायेगा। पीआरडी और होमगार्ड में 25 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने और 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को आंगनबाडी के माध्यम से पौष्टिक आहार की व्यवस्था सरकार के द्वारा करने की बात कही।
जनसभा में मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा दो दर्जन लोगांे को मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक भी वितरित किये और कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिए जाने वाले उपकरणों का भी वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। ब्लाक प्रमुख बेरीनाग रेखा भण्डारी और गंगोलीहाट प्रमुख गंगा बिष्ट ने क्षेत्र में हुए ओलावृष्ठि से हुए नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री को सांैपी।
बेरीनाग के बाद मुख्यमंत्री बांसबगड़ पहुंचे जहाॅ उन्होंने जनता से भंेटकर समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बाॅसबगड़ में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने बाॅसबगड़ इंटर काॅलेज में विज्ञान की कक्षाए और काॅलेज का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.दीवान सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था की जाने की भी बात कही। उन्होंने बाॅसबगड़ पाॅलिटेक्निक विद्यालय के लिए चार कक्षो के निर्माण किए जाने, पाॅलिटेक्निक काॅलेज का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.प्राण दत्त जोशी के नाम पर रखने की भी घोषणा की। उन्होंने बाॅसबगड़ में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक की शाखा, गैस वितरण केंद्र खोले जाने, हुबली से बाथी तक 5 किमी.मोटर मार्ग बनाए जाने, बजेटा जूनियर हाईस्कूल को हाईस्कूल में उच्चीकृत करने, धनार में पुल निर्माण करने, थल-मुनस्यारी मार्ग से बोरागाॅव के लिए 8 किमी. मोटर मार्ग बनाए जाने, बेरीनाग से रीठारतौली 5 किमी. मोटर मार्ग का विस्तारीकरण करने की भी घोषणा की। बाॅसबगड़ में जनता मिलन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित तहसील बंगापानी का उद्घाटन किया तथा जनता मिलन कार्यक्रम में समस्याएं सुनी। तथा जनसभा को भी संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि गौरी तथा धौलीगंगा के किनारे बाढ़ नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा इसी वर्ष 175 करोड़ रूपए व्यय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि धारचूला मुनस्यारी के प्रत्येक गाॅव व तोक तक बिजली पहुुचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के सबसे ऊंचाई में स्थित खेल प्रशिक्षण संस्थान मुनस्यारी में खोला जा रहा है जिस हेतु सरकार द्वारा 20 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। सभा में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न वन पंचायतों को बकरलिप योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त की धनराशि के चैक वितरित किए इसके अलावा अनुदान के तहत मडुवा थ्रेसर भी समिति को वितरित किए गए।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कनार में जनमिलन केन्द्र खोले जाने, गोगई में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, बरम में सामुदायिक बारात घर का निर्माण करने, बरम में फिल्म निर्माण, राजी बस्ती हेतु 8 किमी सड़क बनाए जाने, मदकोट में मिनी स्टेडियम, लुम्ती में खेल मैदान समेत क्षेत्र में 8 सड़कों, 4 पेयजल योजनाओं की घोषणा की।
इस मौके पर विधायक नारायण राम आर्या, मयूख महर, ललित फर्सवाण, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, वन विकास निगम के अध्यक्ष हरीश धामी, प्रमुख धारचूला, प्रमुख मुनस्यारी, जिलाधिकारी सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक रोशन लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
2 comments