नई दिल्ली: देश के नागरिकों में स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने और भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े निर्देशों के अनुपालन के लिये वी.ओ.चिदंबरनार बंदरगाह ने अपने आवासीय परिसर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।
‘स्वच्छ भारत’ अभियान के शुरुआत में वी ओ चिदंबरनार बंदरगाह न्यास के उपाध्यक्ष श्री एस नटराजन ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। न्यासी सी सेल्वाराज, डीआईजी नवदीप राज, भारतीय तट रक्षक के कमांडिंग अधिकारी, विभागों के प्रमुखों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पोर्ट स्कूल के शिक्षक व बच्चों और सीआईएसएफ इकाई के कर्मियों ने ‘स्वच्छ भारत’ की शपथ ली।
पोर्ट कॉलोनी में पब्लिक एड्रेस सिस्टम और तख्तियों के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व पर बल देने के लिये एक भव्य जुलूस निकाला गया। पूरे दिल से साफ-सफाई को अपनाने और स्वच्छता के प्रति के संवेदनशीलता के लिये कालोनी के निवासियों को पर्चे बांटे गए। कॉलोनी के विभिन्न भागों में साफ-सफाई के महत्व पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी किए गए।
पोर्ट स्कूल के छात्रों, वी.ओ.चिदंबरनार बंदरगाह के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर पोर्ट क्वार्टरों, पोर्ट अस्पताल, परिचालन क्षेत्र तथा वी.ओ.चिदंबरनार बंदरगाह न्यास के प्रशासनिक कार्यालय की सफाई की।
1 comment