23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विभिन्न विभागों में रिक्त पदों, बेकलाॅग के पदों व सीएम घोषणाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए: मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

देहरादून: रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अध्याचन जल्द से जल्द भेजा जाए। विशेष अभियान चलाकर बेकलाग के पदों पर भर्ती प्राथमिकता से की जाए। जिन विभागों ने रिक्त पदों व बेकलाॅग के पदों पर अभी भी सूचना नहीं दी है, वे एक सप्ताह में यह सूचना कार्मिक को उपलब्ध करवाएं। पुलिस स्पोर्ट्स विंग बनाई जाए। सैन्य बलांे व अर्धसैन्य बलों के शहीदों के आश्रितों को विशेष प्रशिक्षण की स्कीम लांच की जाए। सोमवार सांय सचिवालय में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों, बेकलाॅग के पदों व सीएम घोषणाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सभी विभाग सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व ओबीसी के रिक्त पदों की जानकारी कार्मिक विभाग को तत्काल उपलब्ध करवाएं ताकि बेकलाॅग के संबंध में स्थिति स्पष्ट हो सके और इन पर भर्ती की प्रक्रिया प्राथमिकता से पूरी की जा सके। मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में कार्मिक विभाग के पास इससे संबंधित सारे आंकड़े आ जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि बेकलाॅग की भर्ती को विशेष अभियान चलाकर किया जाए। साथ ही सामान्य रिक्त पदों को भी भरने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए अध्याचन जल्द से जल्द भेजा जाए। सीएम घोषणाओं व स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण में सम्मिलित घोषणाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इन घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी देखने को मिली है। जिन घोषणाओं में भूमि उपलब्धता की समस्या आ रही है, उनके लिए संबंधित जिलाधिकारी को भूमि उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया जाए। जहां वन विभाग की स्वीकृति होनी है, उनकी भी नियमित समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सचिव विŸा व सचिव कार्मिक को भी मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता से स्वीकृति दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह को इन मामलों की निरंतर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि महिला मंगल दलों का 5 हजार रूपए की राशि से बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए महिला मंगल दलों व महिला स्वयं सहायता समूहों को सबल बनाना होगा। साहसिक पर्यटन के नए गंतव्य विकसित किए जाएं। कोसी व रामगंगा में रिवर राफ्टिंग प्रारम्भ की जाए। सम्मानित करने के लिए पुरानी रामलीलाओं को चिन्हित किया जाए। ऐंपण का काम करने वालों का पंजीकरण किया जाए। केदारनाथ जैसे अति दुर्गम क्षेत्रों में काम करने वाले पुलिस व अन्य कार्मिकों को विशेष भŸाा दिया जाना चाहिए। पुलिस में स्पोर्ट्स विंग बनाई जाए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिषद का गठन जल्द किया जाए। सिंचाई विभाग जलाशय निर्माण के लिए योजना बनाए और इसका विश्व बैंक से टाईअप किया जाए। सैन्य बलांे व अर्धसैन्य बलों के शहीदों के आश्रितों को विशेष प्रशिक्षण की स्कीम लांच की जाए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मुन्स्यारी में माउंटेन बाईकिंग फेस्टीवल बड़े स्तर पर आयोजित किया जाए। मुन्स्यारी में ही भरल व चीतल के ब्रीडिंग फार्म बनाए जाएं। एमएसडीपी के तहत अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए पाॅलिटेक्नीक कालेज स्थापित करने को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में सचिव कार्मिक ने जानकारी दी कि 90 विभागों द्वारा रिक्त पदों व बेकलाॅग के पदो के संबंध में कार्मिक विभाग को उपलब्ध करवा दी गई है। कुछ अन्य विभागों द्वारा भी यह सूचना उपलब्ध करवाई जानी है। प्राप्त सूचना के अनुसार इन 90 विभागों में कुल 15907 रिक्त पद हैं। इनमें से 8803 सामान्य श्रेणी के हैं। अनुसूचित जाति के 4164 पद, अनुसूचति जनजाति के 812 व ओबीसी के 2128 पद रिक्त हैं। आरक्षण नियमों के अनुसार रिक्त पदों में 19 प्रतिशत पद अनुसचित जाति के रिक्त होने चाहिए थे जबकि वास्तवकिता में 26 प्रतिशत रिक्त हैं। इस प्रकार ये 7 प्रतिशत अतिरिक्त रिक्त पद (संख्या 1113) अनुसचित जाति के तहत बेकलाॅग में हैं। अनुसूचित जनजाति में 5 प्रतिशत पद रिक्त हैं जबकि नियमों के अनुसार 4 प्रतिशत रिक्त होने चाहिए थे। इस प्रकार अनुसूचित जनजाति में 1 प्रतिशत (संख्या 159) बेकलाॅग में हैं। ओबीसी में 13 प्रतिशत पद रिक्त हैं जबकि 14 प्रतिशत होने चाहिए थे। इस प्रकार ओबीसी में बेकलाॅग नहीं है।
बताया गया कि कोसी व रामगंगा में रिवर राफ्टिंग के लिए सर्वे किया जा चुका है। जल्द ही यहां रिवर राफ्टिंग प्रारम्भ की जाएगी। ऐंपण बोर्ड की बैठक व कुछ वर्कशाॅप आयोजित की जा चुकी है। भोजन माताओं को 1 हजार रूपए व शिक्षा प्रेरकों के मानदेय में एक हजार रूपए की वृद्धि के लिए विŸा द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति दी जा चुकी है। अब इसे केबिनेट में लाया जाना है। बंगाली, उर्दू व गुरूमुखी शिक्षकों का प्रस्ताव कार्मिक को भेजा जा चुका है। अल्मोड़ा व कोटद्वार में सैनिक विश्राम गृह बनाए जाएंगे।
बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव एस रामास्वामी, डा.रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, डा.उमाकांत पंवार, सचिव आनंदवर्द्धन, विनोद शर्मा, अमित नेगी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More