लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के निर्देशन में दिनाँक 2 से 16 अप्रैल 2018 के मध्य विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत ष्दस्तक अभियान का संचालन किया गया। ‘‘दस्तक अभियान‘‘ के अंतर्गत प्रशिक्षित आशा कार्यकत्रियो द्वारा दिमागी बुखार से सबसे अधिक प्रभावित बस्ती एवं गोरखपुर मंडल के 7 जनपदों, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर में 26,33,837 घरों का भ्रमण कर जनता को दिमागी बुखार के प्रति जागरूक किया गया एवं बुखार के रोगियों को चिन्हित कर स्वास्थ्य केंद्रों पर उनको समुचित उपचार हेतु संदर्भित किया गया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के दौरान 01 से 15 वर्ष तक के कुल 32,03,785 बच्चो का टीकाकरण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिमागी बुखार के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से अधिक संवेदनशील बस्ती एवं गोरखपुर मंडल के सातों जनपदों में न्छप्ब्म्थ् के सहयोग से संपादित ‘दस्तक अभियान‘ के अंतर्गत कुल 17746 आशा बहुओं, 4611 नोडल शिक्षकों, 4142 ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया। 8914 टभ्ैछब् बैठकों , 196409 मातृ बैठकों, एवं 20590 स्वयं सहायता समूहों की बैठको के माध्यम से उक्त जनपदों की जनता को दिमागी बुखार से बचाव, उनके रोकथाम हेतु किए जाने वाले व्यापक उपायों, टीकाकरण एवं दिमागी बुखार के लक्षणों के विषय मे जागरूक किया गया।
इसके अलावा प्रदेश में दिमागी बुखार से प्रभावित 38 जनपदों में भी ‘‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े‘‘ का आयोजन किया गया। जिसमे 1 से 15 वर्ष तक के छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण, कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण एवं उपचार, रिहायशी इलाकों एवं खेतो में चूहों छछुंदरो से बचाव, दिमागी बुखार के प्रभाव से दिव्यांग हुए बच्चों को सहायता उपकरणों का वितरण, नालियों की सफाई, कूड़े का समुचित निस्तारण, फॉगिंग, खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, इंडिया मार्का-2 हैंड पंप तथा उनके प्लेटफॉर्म की मरम्मत एवं पर्यावरण स्वछता के संबंध में जनसामान्य को जागरूक किया गया।
इस अभियान के क्रियान्वयन एवं संचालन में न्छप्ब्म्थ्, एकीकृत बाल विकास योजना, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम/शहरी विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन का समेकित योगदान रहा, स्वास्थ्य विभाग इस समस्त अभियान का नोडल विभाग रहा।