9.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सार्वभौमिक टीकाकरण का ‘इन्द्र धनुष’ कार्यक्रम प्रदेश के 44 चिन्हित जिलों में 07 जून से शुरू

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: मिशन इंद्रधनुष के तहत सरकार ने देश भर में टीकाकरण में कम उपलब्धि वाले 201 जनपदों कि पहचान की है जिनमे से 44 जनपद उत्तर प्रदेश से हैं। इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्देश्य सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2020 तक सभी टीकाकरण से वंचित, आंशिक रूप से टीका लगाये गए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ का पूर्ण टीकाकरण किया जाना हंै। इन जनपदों में सघन नियमित टीकाकरण अभियान चलाकर बच्चों एवं महिलाओ में रूग्णता एवं मृत्युदर में कमी लायी जा सकेगी।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, श्री अखिलेश यादव द्वारा अभियान से पूर्व समस्त सम्बन्धित क्षेत्रीय सांसदों, विधायकों एवं ग्राम प्रधानों को समुदायिक सहभागिता बढ़ाने एवं क्षेत्र के बच्चों को टीकाकरण सुनिश्चित कराने हेतु पत्र के माध्यम से अपील की गई।
मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दो चरण आयोजित किये जा चुके हैं। माह अपै्रल चरण के दौरान 272683 गर्भवती महिलाओं एवं 897054 बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया। जिनमें से 145485 बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित किया गया। एवं माह मई 2015 चरण के दौरान 272607 गर्भवती महिलाओं एवं 772139 बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया। जिनमें से 202815 बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित किया गया।
मिशन इन्द्रधनुष का तीसरा चरण 07 जून, 2015 से आयोजित किया जा रहा है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु दिनांक 6 जून, 2015 को प्रदेश में कार्यरत विभिन्न सहयोगी संस्थाओं एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ  स्टेट टास्क फोर्स की बैठक प्रमुख सचिव, चि0स्वा0 एवं प0क0 की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
माह जून, 2015 चरण की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं सभी आवश्यक वैक्सीन एवं अन्य सामग्री आवश्यक मात्रा में उपलब्ध है। माह जून चरण के दौरान कुल 71898 सत्र आयोजित किये जाएंगे। जिसके दौरान गर्भवती महिलाओं एवं 0-2 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More