लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में पशुपालन विभाग की योजनाओं के माध्यम से किसानों एवं पशुपालकों की आय बढ़ाने के संबंध में बैठक की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौपालन, कुक्कुट पालन, भेड़ पालन तथा सूकर पालन आदि के माध्यम से किसानों की आय को बढ़ाने पर तेजी से कार्य किया जाए और किसानों को विभागीय योजनाओं से जोड़कर इसका समुचित लाभ दिलाया जाए। साथ ही पशुपालकों एवं किसानों के पशुधन बीमा आच्छादन को बढ़ाया जाए।
पशुधन मंत्री ने बैठक में निर्देश दिये कि वर्तमान समय में सामायिक तैयारियों पर विशेष ध्यान देते हुए संचारी रोग की रोकथाम के प्रभावी उपाय किये जाएं और इस हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। वर्षा पूर्व विभिन्न संक्रामक रोगों जैसे खुरपका, गलाघोटू आदि का टीकाकरण पशुओं में पूर्ण करा लिया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट योजना का नियमित रूप से परीक्षण करते हुए इन सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जाए।
श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जनपद स्तर पर विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए और किसानों एवं पशुपालकों को जागरूक किया जाए। जिससे वह विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठा सकंे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त रूप से निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए, ताकि किसानों एवं पशुपालकांे को योजनाओं का निरन्तर समुचित लाभ मिले सके और वे अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर पूर्णतः आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बन सके।
बैठक में पशुपालन निदेशालय के निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र डा0 तरूण कुमार तिवारी, यूपीएलडीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 नीरज गुप्ता, डा0 ए0के0 अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।