देहरादून: भारतीय वैश्य महासंघ के तत्ववधान में ब्लेसिंग फ़ार्म देहरादून में विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
वैश्य समाज द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन में बेहतर जीवनसाथी की तलाश में युवक-युवती एक मंच पर नजर आए। दूर शहरों से अभिभावक अपने विवाह योग्य बच्चों के लिए सुयोग्य जीवनसाथी देखने आए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड विधानसभा श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा इस प्रकार के सम्मेलन समाज के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि अभिभावकों को एक नियत स्थान पर एक से बढ़कर एक रिश्ते मिल जाते हैं और समाज भी एकजुट रहता है।
वैश्य समाज के आयोजकों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह परिचय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। काफी रिश्ते परिचय सम्मेलन के माध्यम से जुड़े हैं।इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। साथ ही वैश्य महासंघ के चतुर्थ परिचय स्मारिका का विमोचन भी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने किया।
कार्यक्रम के दौरान यूनेस्को क्लब देहरादून द्वारा नेत्रदान एवं अंगदान हेतु जनजागरण अभियान भी चलाया गया इस मौक़े पर कई लोगों ने नेत्रदान एवं अंगदान करने की घोषणा भी की जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित भी किया गया है। इस बीच श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का प्रसारण भी देखा।
इस अवसर पर संगठन संरक्षक श्री नरेश बंसल, संयोजक राजेन्द्र प्रसाद गोयल , प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ,अध्यक्ष विनोद गोयल ,महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रमा गोयल, अरुण लता गोयल,मीनाक्षी अग्रवाल, अनु गोयल, सिखा गुप्ता ,महेश चन्द्र गर्ग ,महावीर प्रसाद गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।मंच का संचालन विवेक अग्रवाल द्वारा किया गया।