16 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

महिला सम्मान बचत पत्र’ में पूरे उत्तर प्रदेश में वाराणसी अव्वल

उत्तर प्रदेश

आज़ादी के अमृत काल में महिलाओं के लिए आरम्भ ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ को महिलाओं ने हाथों-हाथ लिया है। 1 अप्रैल, 2023 से आरंभ इस योजना में पूरे उत्तर प्रदेश में तीन माह में लगभग 29 हजार महिलाओं ने 3 अरब रूपये से ज्यादा का निवेश किया है। इसमें भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में अवस्थित वाराणसी परिक्षेत्र में सर्वाधिक 7,065 महिलाओं ने निवेश कर रिकॉर्ड बनाया है। वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में महिला सम्मान बचत पत्र वितरित करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र में ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ में 7,065 महिलाओं ने 40.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश किया है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि  ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ नारी सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दो साल की अवधि की यह योजना लचीले निवेश और आंशिक निकासी के विकल्पों के साथ दो लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज 7.5 प्रतिशत का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान करती है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है। इसमें न्यूनतम रुपये 1,000/- व अधिकतम रुपये 2 लाख का निवेश किया जा सकता है। यह खाता एकल होगा तथा 3-3 माह के अंतराल पर कई खाते खोले जा सकते हैं परन्तु सभी खातों में जमाराशि मिलाकर रुपये 2 लाख से अधिक नहीं होगी। खाते में जमा रकम पर 7.5 % की दर से चक्रवृद्धि ब्याज देय है जो प्रत्येक तिमाही पर खाते में जमा कर दिया जाएगा। खाताधारक 1 वर्ष के पश्चात जमा राशि का अधिकतम 40% तक भुगतान प्राप्त कर सकती हैं  तथा 6 माह बाद आवश्यकता होने पर समय से पूर्व भी भुगतान प्राप्त किया जा सकता है जिस पर 5.5 % की दर से ब्याज दिया जाएगा।

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक वाराणसी पूर्वी मंडल राजन राव, अधीक्षक डाकघर वाराणसी पश्चिमी विनय कुमार, सीनियर पोस्टमास्टर एसपी राय, सहायक निदेशक राम मिलन, बृजेश शर्मा सहित तमाम अधिकारी, कर्मी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश में परिक्षेत्रवार महिलाओं द्वारा डाकघर से लिया महिला सम्मान बचत पत्र

वाराणसी परिक्षेत्र –   7,065

आगरा परिक्षेत्र  –     6,211

गोरखपुर परिक्षेत्र –    3,739

बरेली परिक्षेत्र –        3,221

लखनऊ परिक्षेत्र –    3,101

कानपुर  परिक्षेत्र –    2,634

प्रयागराज परिक्षेत्र –   1,373

गाजियाबाद मंडल –   1,625

“आज़ादी के अमृत काल बजट में आरंभ महिला सम्मान बचत पत्र‘ नारी सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अंतर्गत डाक विभाग जनजागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को अपनी बचत को इस योजना में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसमें न्यूनतम रुपये 1,000/- व अधिकतम रुपये 2 लाख का निवेश किया जा सकता है। यह योजना 31 मार्च2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है।  दो साल की अवधि वाली यह योजना लचीले निवेश और आंशिक निकासी के विकल्पों के साथ दो लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज 7.5 प्रतिशत का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान करती है। वाराणसी परिक्षेत्र में महिला सम्मान बचत पत्र‘ में 7,065 महिलाओं ने 40.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश किया है।” – श्री कृष्ण कुमार यादवपोस्टमास्टर जनरलवाराणसी परिक्षेत्र

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More