अभिनेता वरुण धवन का पूरा परिवार इस समय खुशी से फूला नहीं समा रहा है. क्योंकि इनके परिवार में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है. जी हां, वरुण धवन के भाई रोहित की पत्नी जानवी को बेटी हुई हैं. ऐसे में वरुण अब चाचा बन गए हैं. इस समय डेविड धवन और वरुण की खुशी का ठिकाना नहीं है. ये दोनों जल्द से जल्द अपने परिवार में आयी इस नन्ही परी को घर ले आना चाहते हैं. कुछ समय पहले जानवी की बेबी शावर पार्टी हुई थी. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा सहित रोहित के कई दोस्त और रिश्तेदार नजर आए थे.
वरुण के बड़े भाई रोहित ने जानवी से 2012 में गोवा में शादी की थी. ये दोनों का पहला बेबी है. रोहित ने डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू फिल्म ‘देसी बॉयज’ से किया था. फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम थे. इसके बाद उन्होंने ‘ढिशूम’ बनाई थी, जिसमें जॉन अब्राहम और वरुण धवन थे.