आप को पता ही होगा की करण जौहर एक के बाद एक फिल्म का ऐलान कर रहे है । पिछले दिनों उन्होंनें कुछ फिल्म की घोषणा की थी । उनमें एक’कलंक’ भी थी ।
इस फिल्म में वरुण धवन को मुख्य रोल में वरुण को लिया गया था । वरुण धवन और शशांक खेतान की जोड़ी एक जासूसी फिल्म में साथ में काम करेगी । दोनों ही इस फिल्म के लिये उत्साहित है । कलंक को बाद में बनाने का विचार बना पहले जासूसी फिल्म बनाने का विचार आ गया ।
इस फिल्म को बनाने के लिए काम चालू हो गया है और यह फिल्म 2019 तक बनकर तैयार हो जाएगी । ये बात तो पता ही हो की वरुण धवन और करण जौहर पहले भी काम कर चुके है स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर जो की सुपरहिट गई थी । इस फिल्म में दोनों की जोड़ी सुपरहिट होगी ।