देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में वीर चन्द्र सिंह गढवाली श्रीनगर मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल के संचालन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन एवं सेना के उच्चाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने श्रीनगर मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल के संचालन में सेना के सुझावों एवं अन्य विषयों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए एचएनबी उत्तराखण्ड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाॅ.हेम चन्द्र पाण्डे की अध्यक्षता मेें समिति गठित करने के निर्देश दिये। इस समिति में ब्रिगे. ए.के. सूद, कमांडेंट आर्मी हास्पिटल देहरादून, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डाॅ.आशुतोष सयाना सदस्य होंगेे। यह समिति शाीघ्र ही इससे संबंधित सभी पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श कर अपनी संस्तुति उपलब्ध करायेगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल के संचालन में सेना के सहयोग से आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।
बैठक में आर्मी मेडिकल कोर के लेफ्टिनेंट जनरल एम.गांगुली, डीजीएमएस (आर्मी) ब्रिगे. ए.के. सूद, कमांडेंट आर्मी हास्पिटल देहरादून कर्नल सुनील वर्मा, डायरेक्टर मेडिकल सर्विस, सचिव स्वास्थ्य नितेश झाा, वाइस चांसलर एचएनबी उत्तराखण्ड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी डाॅ.हेम चन्द्र पाण्डे, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डाॅ.आशुतोष सयाना, अनु सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री शिव शंकर मिश्रा आदि उपस्थित थे।