लखनऊ: दिनांक 14-11-2016 को समय 6:26 बजे सायं श्री रवी चन्द्र नामक व्यक्ति द्वारा अपने ट्विटर हैण्डल @Sravichand के द्वारा @uppolice, @RailMinIndia, @Sureshpprabhu को टैग करते हुए अपने जीवन भय के संबंध में तत्काल मदद की मांग की गयी तथा ट्वीट के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया कि वह ट्रेन संख्या 12553 के बोगी नं0 एस-8 के सीट नं0 43 व 46 पर है तथा अपना मोबाइल नम्बर अंकित किया गया।
कार्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 स्थित सोशल मीडिया सेल द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए सायं 06:30 बजे ट्वीट के माध्यम से पीड़ित का वर्तमान लोकेशन की जानकारी मांगते हुए @uppolice, @RailMinIndia, @Sureshpprabhu टैग किया गया तथा अंकित किये गये मोबाइल नम्बर से वार्ता की गयी तो जानकारी मिली कि पीड़ित व्यक्ति वैशाली एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है तथा वह उस समय गोण्डा रेलवे स्टेशन पर पहंुचने वाला है एवं उसको ट्रेन की भीतर सीट पर बैठने के विवाद को लेकर कुछ व्यक्तियों द्वारा जानमाल की धमकी दी जा रही है तथा उनके द्वारा अन्य लोगों को रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिये टेलीफोन से वार्ता की जा रही है । समय 06:47 बजे रेल मंत्रालय द्वारा भी पीड़ित को ट्वीट करते हुए अवगत कराया गया कि उनके प्रकरण को सम्बन्धित अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया है ।
उक्त सूचना पर तत्काल मुख्यालय द्वारा जीआरपी नियंत्रण कक्ष को सूचित किया गया तथा थाना प्रभारी जीआरपी गोण्डा को भी सूचित किया गया। थाना प्रभारी जीआरपी गोण्डा द्वारा अवगत कराया गया कि वह समुचित पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म पर मौजूद है एवं 10 मिनट के अन्दर वैशाली एक्सप्रेस गोण्डा रेलवे स्टेशन पर पहंुच जायेगी । इस बात की सूचना मुख्यालय द्वारा पीड़ित को दूरभाष के माध्यम से दी गयी एवं ट्विटर के माध्यम से भी 07:22 बजे अवगत कराया गया । टेªन के गोण्डा स्टेशन पर पहुंचने पर थाना प्रभारी जीआरपी गोण्डा तत्काल बोगी में पहुंचे ज्ञात हुआ कि उभय पक्षों के मध्य सीट को बैठने को लेकर विवाद था मौके पर पहंुचे उभय पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया । इस बात की सूचना लगभग 08:00 बजे रात्रि में थाना प्रभारी जीआरपी गोण्डा द्वारा अवगत कराया गया। इस बात की पुष्टि करते हुए पीड़ित श्री रवी चन्द्र द्वारा समय 08:07 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस को तत्काल मदद के लिये धन्यवाद एवं उनका प्रकरण समाधान हो जाने तथा उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए ट्वीट किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 14-11-2016 को समय 06ः49 बजे एवं 06ः53 बजे रायफल दादा नामक एकांउट @mpd6008 से कुलभाष्कर पीजी कालेज इलाहाबाद के गेट के बगल मेडिकल चैराहे के पास दयनीय स्थिति में महिला के पड़े होने की सूचना @uppolice पर दी गयी जिसका तत्काल समय 06:58 बजे संज्ञान लेते हुए इस मुख्यालय द्वारा सूचनाकर्ता को 100 नम्बर पर डायल करने एवं उक्त सूचना को इलाहाबाद पुलिस को दिये जाने के बाबत सूचित किया गया । इसके बाद पुनः 7:03 बजे पुनः सूचनाकर्ता को सूचित किया गया कि इलाहाबाद पुलिस को सूचित कर दिया गया है, शीघ्र उनसे सम्पर्क करेगी। इसके उपरांत जनपद इलाहाबाद के थाना जार्जटाउन की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर सूचनाकर्ता से सम्पर्क करते हुए चैराहे पर पड़ी महिला को एस0आर0एन0 अस्पताल इलाहाबाद में भर्ती कराया गया । जिसकी स्थिति सामान्य बतायी गयी । इसके बाद समय 07:59 बजे सूचनाकर्ता द्वारा उ0प्र0 पुलिस को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया गया ।
RAVI CHAND@Sravichand22h22 hours ago
@Uppolice@Uppolice@RailMinIndia@sureshpprabhu need urgent help, ppl r threatening us
@Uppolice@RailMinIndia@sureshpprabhu need urgent help, ppl r threatening 4 life , we r in train 12553, S-8, seat 43′ 46, no. 8375943426
6:26 PM – 14 Nov 2016
Top of Form
Tweet text
Reply to @Sravichand @RailMinIndia @sureshpprabhu
@Sravichand please share your location @upgrp@RailMinIndia@sureshpprabhu
@Sravichand आपकी ट्रेन 10 मिनट में गोंडा पहुचेगी, पुलिस फोर्स मौजूद है @upgrp@RailMinIndia@sureshpprabhu
RAHUL SRIVASTAV@upcoprahul21h21 hours ago
@Sravichand@RailMinIndia@sureshpprabhu ~ SHO GRP GONDA 9454404412 . Instructions given to do the needful. Present at the platform
@upcoprahul@RailMinIndia@sureshpprabhu thanx for help, matter has been solved.. RPF and @Uppolice done excellent job
0 replies 8 retweets 11 likes
@Sravichand@RailMinIndia@sureshpprabhu ~ We are glad that you are safe & matter has been sorted out. Pleased to serve. Happy Journey !!
Ministry of Railways@RailMinIndia22h22 hours ago
@Sravichand Issue is being forwarded to the concerned official @Drmljn
0 replies 0 retweets 1 like
@RailMinIndia@Sravichand Matter forwarded to concerned official