देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से रविवार को बीजापुर अतिथि गृह में वाइस आॅफ इंडिया के विजेता पवनदीप राजन, लोक कलाकार मीनाक्षी भट्ट एवं त्वासी भट्ट ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने इन कलाकारों को राज्य की लोक संस्कृति का संवाहक बताया। उन्होंने कहा कि पवनदीप राजन राज्य की कला संस्कृति के बाल ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में भी कार्य करेंगे। इससे युवाओं को अपनी लोक संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि लोक कलाकारों का सम्मान करने से हमारी लोक संस्कृति के संवर्धन को बढ़ावा मिलने के साथ ही हम लोगों को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने में भी सफल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन हमारा लक्ष्य है। लेाक कलाकारेां के हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा। हमारे लोेेेक कलाकार हमारा सम्मान है।