17.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए किफायती और सुलभ बनाने का आह्वान किया

Uncategorized

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज सभी के लिए सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्‍होंने आधुनिक मल्‍टी-स्‍पेशिएलिटी अस्पतालों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में सैटेलाइट सेंटर शुरू करने का सुझाव दिया।

उपराष्ट्रपति ने आज हैदराबाद में योडा लाइफ लाइन डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन करते हुए प्रत्येक जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के केंद्र सरकार के फैसले की प्रशंसा की। इसी संदर्भ में उन्होंने सरकारों को प्रत्येक राजस्व उपखंड में एक मेडिकल कॉलेज स्‍थापित करने की परिकल्पना करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल चिकित्सा पेशे में प्रशिक्षित श्रमबल की कमी दूर होगी बल्कि लोगों की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच भी बढ़ेगी।

श्री नायडू ने हैदराबाद में इस अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ऐसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी में प्रगति का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने संबंधी सरकार के प्रयासों की सराहना की और देश भर में चिकित्सा केंद्रों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने के प्रयासों को दोगुना करने का आह्वान किया।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के बारे में बात करते हुए श्री नायडू ने फ्रंटलाइन कोविड वॉरियर की कड़ी मेहनत, समर्पण और बलिदान के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी ने हमें कई कठिन सबक सिखाए हैं जिसमें हमारे घरों एवं कार्यालयों में वेंटिलेशन का महत्व और हमारी प्रतिरक्षा को बेहतर करने वाले पारंपरिक स्वस्थ आहार अपनाने की आवश्यकता आदि शामिल हैं। रिकॉर्ड समय में कोविड टीका तैयार करने के लिए हमारे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की सराहना करते हुए उन्होंने सभी से आगे बढकर टीका लगवाने का आग्रह किया। श्री नायडू ने लोगों को सलाह दी कि वे अपने बचाव में लापरवाही न करें और कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करें।

उपराष्ट्रपति ने भारत में गैर-संक्रामक रोगों के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए युवाओं को स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। उन्होंने उनसे कहा कि गलत आदतों और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक आहार से बचने और नियमित योगाभ्‍यास अथवा साइक्लिंग जैसी शारीरिक गतिविधियां शुरू करें।

पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नैदानिक ​​​​प्रयोगशाला स्‍थापित करने के लिए श्री सुधाकर कंचारला के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उपराष्ट्रपति ने लोगों के फायदे के लिए नवीनतम अनुमान तकनीकों का उपयोग करने के लिए योडा की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि हैदराबाद चिकित्सा पर्यटन का एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र बन गया है और ऐसी सुविधाओं से रोगियों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्‍ध कराने में मदद मिलेगी।

उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र में नैतिक व्यवहार का पालन करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि कुछ गलत लोगों के कारण इस नेक पेशे का नाम खराब होता है। उन्‍होंने रोगियों को अनावश्यक जांच की सलाह देने से बचने का आह्वान किया।

इस अवसर पर तेलंगाना सरकार में पशुपालन, मत्स्य पालन एवं सिनेमैटोग्राफी राज्यमंत्री श्री तलसानी श्रीनिवास यादव, लोकसभा के पूर्व सदस्य एवं पूर्व क्रिकेटर श्री मोहम्मद अजहरुद्दीन, फिल्म अभिनेता एवं तेलंगाना के पूर्व पर्यटन मंत्री श्री चिरंजीवी, भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच श्री पुलेला गोपीचंद, भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्‍टर श्रीमती हरिका द्रोणावल्ली, योडा लाइफलाइन डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री सुधाकर कंचारला एवं अन्‍य उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More