उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में उपराष्ट्रपति ने कहाः
भगवान ईसा मसीह के पुनरावतरण के प्रतीक, ‘ईस्टर’ के पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
ईस्टर का पावन अवसर लोगों को याद दिलाता है कि प्रेम, द्वेष से अधिक सामर्थ्यवान है और हम सब में ये आशा जगाता है कि भलाई की हमेशा ही बुराई पर विजय होगी।
आइए, संपूर्ण मानव जाति के प्रति करुणा का भाव रखते हुए हम ‘ईस्टर’ के पर्व को मनाएं। यह पर्व हमारे जीवन में शांति और सौहार्द लेकर आए, यही मेरी शुभकामना है।