नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि भगवान कृष्ण का ‘भगवद् गीता’ में परिणाम की चिंता किये बगैर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उपराष्ट्रपति के संदेश का मूल पाठ निम्नलिखित है :
“जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
भगवान कृष्ण का जन्मदिवस, जन्माष्टमी का पर्व देश भर में पारंपरिक उल्लास और उत्साह से मनाया जाता है। भगवान कृष्ण द्वारा ‘भगवद् गीता’ में परिणाम के बारे में सोंचे बिना ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
मैं कामना करता हूं कि यह शुभ दिन हमारे जीवन में शांति, सौहार्द, सद्भाव और समृद्धि लायें।”
6 comments