नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी में नीस, फ्रांस में हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने आज उलानबातार, मंगोलिया में आयोजित 11वें एशिया-यूरोप शिखर बैठक (एएसईएम) के पूर्ण सत्र में भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अन्य देशों के साथ भारत ने भी कल के आतंकी हमले पर फ्रांस की सरकार और वहां के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उपराष्ट्रपति के संदेश का मूलपाठ निम्नलिखित है :
‘मुझे नीस, फ्रांस में हुए जघन्य हमले के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। हमले में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं है। ऐसे नृशंस कृत्यों के लिए केवल वेदना प्रकट करना पर्याप्त नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद, सभी खुले और बहुलवादी समाजों के लिए खतरा है और इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए ठोस अंतर्राष्ट्रीय प्रयास करने की जरूरत है।
दुख की इस घड़ी में हम फ्रांस के लोगों और वहां की सरकार के साथ है और शोक संतप्त परिवारों और घायलों के जल्द स्वस्थ लाभ के लिए प्रार्थना करते है।