नई दिल्ली: भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा में सामूहिक गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बर्बर एवं निन्दनीय कृत्यों को कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता और इस तरह के संकट से निपटने के लिए बहुलबादी एवं खुले समाज को मिलकर काम करना होगा, जो शांति को बनाए रखने में योगदान देने के साथ-साथ मानवतावाद के मूल्यों को साझा करते हैं।
उपराष्ट्रपति के संदेश का मूल पाठ कुछ इस प्रकार है:
‘मैं ऑरलैंडो, फ्लोरिडा में मासूम लोगों पर हुए भयावह हमले से स्तब्ध हूं। मेरी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थना उन परिवारों के साथ हैं जिनके प्रियजनों की मौत हो गई है और जिनके प्रियजन घायल हो गए हैं।
इस तरह के बर्बर एवं निन्दनीय कृत्यों को कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता। आतंकवाद आज अपनी गहरी पैठ पूरी दुनिया में जमा चुका है और कोई भी शहर सुरक्षित नहीं है। इस तरह के संकट से निपटने के लिए बहुलबादी एवं खुले समाज को मिलकर काम करना होगा, जो शांति को बनाए रखने में योगदान देने के साथ-साथ मानवतावाद के मूल्यों को साझा करते हैं।
भारत में हम सभी दु:ख की इस घड़ी में संयुक्त राज्य अमेरिका की जनता एवं सरकार के साथ खड़े हैं और शोक संतप्त परिवारों एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करते हैं।’