नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के प्रतीक ईद-उल-फितर के उल्लासपूर्ण अवसर पर देश के नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह त्योहार लोगों में भाईचारे और समझ की परंपरागत अभिव्यक्ति का प्रतीक है।
उपराष्ट्रपति के संदेश का मूल पाठ इस प्रकार है –
“ईद-उल-फितर के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं देश के सभी नागरिकों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
रमजान के पवित्र महीने का यह त्योहार लोगों में भाईचारे और समझ की परंपरागत अभिव्यक्ति का प्रतीक है और यह करुणा, परोपकार और उदारता की भावना को मजबूत करता है।
मेरी यही शुभकामना है कि ईद-उल-फितर का त्योहार जो महान आदर्शों का प्रतीक है मानवता की समस्त भावनाओं के साथ हमारे जीवन को शांति, समृद्धि और सद्भाव से परिपूर्ण करे।”