Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उपराष्‍ट्रपति ने इंडोनेशिया के उपराष्‍ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लिया

देश-विदेश

नई दिल्ली: उपराष्‍ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने कहा है कि भारत और इंडोनेशिया द्विपक्षीय व्‍यापार एवं निवेश बढ़ाने तथा वर्तमान तंत्रों की गहनता के जरिए रक्षा एवं आतंकरोधी क्षेत्र में सहयोग में विस्‍तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह आज इंडोनेशिया के जर्काता में इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति श्री जुसूफ कल्‍ला के साथ एक संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे। भारत के उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया जलवायु परिवर्तन, सामुद्रिक सुरक्षा एवं समुद्रों की स्‍वतंत्रता समेत विभिन्‍न वैश्‍विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर साझा विचार रखते हैं।

उपराष्‍ट्रपति ने इंडोनेशिया की सरकार को इस वर्ष के प्रारंभ में ‘सहाबत इंडिया-इंडोनेशिया में भारत का त्‍यौहार’ के आयोजन में उसके सहयोग के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि इंडोनेशिया के आसियान के सबसे बड़े सदस्‍य होने के नाते भारत उससे भारत की ‘एक्‍ट ईस्‍ट नीति’ के एक हिस्‍से के रूप में आसियान सदस्‍य देशों के साथ संपर्क बढ़ाने में उससे समर्थन की इच्‍छा रखता है।

गैर-पारंपरिक ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और इंडोनेशिया के बीच गठबंधन के बारे में मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि दोनों देश गैर-पारंपरिक ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग का विस्‍तार करने को इच्‍छुक हैं और इस बारे में विस्‍तार से चर्चा इंडोनेशिया के ऊर्जा मंत्री की भारत की आगामी यात्रा के दौरान की जाएगी।

एक अन्‍य प्रश्न के उत्‍तर में उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि प्रत्‍यर्पन के मसले पर दोनों देशों की संबंधित एजेंसियां साथ मिलकर काम कर रही हैं और इंडोनेशिया की तरफ से पूरा सहयोग प्राप्‍त हो रहा है।

इससे पूर्व, भारत और इंडोनेशिया ने दोनों देशों के उपराष्‍ट्रपतियों की उपस्‍थिति में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र पर समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए।

उपराष्‍ट्रपति के वक्तव्‍य का मूलपाठ निम्‍नलिखित है:

’मैं इंडोनेशिया के उपराष्‍ट्रपति महामहिम श्री जुसूफ कल्‍ला को इस खूबसूरत देश की यात्रा के लिए आमंत्रित करने के लिए धन्‍यवाद देना चाहूंगा। मेरी यात्रा उस महत्‍व को रेखांकित करती है, जो भारत इंडोनेशिया, जो उसका एक रणनीतिक साझीदार है, के साथ अपने संबंधों को विस्‍तारित करने और उसे गहरा बनाने को देता है। इस बैठक ने एक महत्‍वपूर्ण पड़ाव पर हमें अपनी बातचीत में नई जान फूंकने का एक अवसर प्रदान किया है जब भारत और इंडोनेशिया दोनों ही तेज आर्थिक विकास के दौड़ से गुजर रहे हैं।

हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं से संबंधित मसलों पर विचारों का शानदार आदान-प्रदान किया है और आपसी दिलचस्‍पी के वैश्‍विक मामलों पर चर्चाएं की हैं। हमारे सांस्‍कृतिक मूल्‍यों में न केवल बहुत कुछ साझा रहा है बल्‍कि हमारे विकासात्‍मक लक्ष्‍य भी युवाओं की हमारी बड़ी आबादी और उनकी बढ़ती आकांक्षाओं को बहुत कुछ प्रदान करते हैं।

हमने अपने द्विपक्षीय व्‍यापार को विविधीकृत करने और उसे बढ़ाने तथा अपने निजी क्षेत्रों के जरिए एक दूसरे देशों में निवेशों को प्रोत्‍साहित करने के तरीकों पर चर्चा की है। इसके लिए हम एक मजबूत और समसामयिक मजबूत कानूनी ढांचा मुहैया कराने पर काम कर रहे हैं।

हमने अपने मौजूदा तंत्रों की गहनता के जरिए आतंकरोधी तथा प्रतिरक्षा क्षेत्र में अपने सहयोग को विस्‍तारित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की है।

हम जलवायु परिवर्तन, सामुद्रिक सुरक्षा एवं दक्षिणी चीनी समुद्रों की स्‍वतंत्रता समेत विभिन्‍न वैश्‍विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर साझा विचार रखते हैं। भारत और इंडोनेशिया ने आज नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। यह सहयोग महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि भारत और इंडोनेशिया दोनों ही कार्बन उत्‍सर्जन में क्रमश: 35 प्रतिशत और 29 प्रतिशत कमी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हम अपने साझा सांस्‍कृतिक संबंधों का उत्‍सव मनाते हैं और आज हमने सांस्‍कृतिक क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किया। हम इंडोनेशिया की सरकार को इस वर्ष के प्रारंभ में ‘सहाबत इंडिया-इंडोनेशिया में भारत का त्‍यौहार’ के आयोजन में उसके सहयोग के लिए भी धन्‍यवाद देते हैं।

इंडोनेशिया आसियान का सबसे बड़ा देश है और भारत उससे निरंतर सहयोग की अपेक्षा करता है, क्‍योंकि हम अपनी एक्‍ट ईस्‍ट नीति के एक हिस्‍से के रूप में आसियान के अन्‍य सदस्‍य देशों के साथ अपने रिश्‍तों को बढ़ाना चाहते हैं। हम इंडोनेशिया की सरकार को अप्रैल, 2015 में 60वें एशियाई अफ्रीकी सम्‍मेलन स्‍मरणोत्‍सव के सफल आयोजन के लिए तथा पिछले सप्‍ताह इंडियन ओसन रिम एसोसिएशन (आईओआरए) की अध्‍यक्षता ग्रहण करने के लिए बधाई देते हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More