नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने आज एक समारोह में प्रोफेसर राम गोपाल यादव, सासंद (राज्यसभा) की चुनिंदा भाषणों पर आधारित ‘संघर्ष के प्रयोग’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक का संपादन श्री राधेकृष्ण और श्री दिनेश शाक्य ने किया है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रोफेसर राम गोपाल यादव की यह पुस्तक उनके सामाजिक और राजनीतिक दर्शन के कारण युवाओं को प्रेरित करेगी। प्रोफेसर यादव के विचार लोकतांत्रिक प्रक्रिया में दृढ़ विश्वास को प्रतिबिंबित करते हैं। यद्यपि वे राज्य सभा में कम बोलते हैं, लेकिन जब बोलते हैं तो वह अर्थपूर्ण होता है। उनके ही भाषणों पर आधारित इस पुस्तक के लिए उन्होंने प्रोफेसर राम गोपाल को बधाई दी है। यह पुस्तक प्रोफेसर राम गोपाल यादव, सांसद(राज्यसभा) द्वारा पिछले तीन दशकों के दौरान संसद सहित विभिन्न स्थानों पर दिए गए चुनिंदा भाषणों का एक संग्रह है।