लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती जरीना उस्मानी ने कल 6 मई 2015 को आयोग की उपाध्यक्षों एवं सदस्यों को विभिन्न जनपदों में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम तथा पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश दिये है।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती अनीता वर्मा सिंह ने देते हुए बताया कि वाराणसी गेस्ट हाउस में आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री सुमन यादव एवं सुलतानपुर में उपाध्यक्ष श्रीमती जानकी पाल द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। इसी प्रकार जनपद मैनपुरी, बहराइच, महाराजगंज, संतकबीरनगर, सीतापुर, अमेठी, मेरठ, इलाहाबाद, आजमगढ़, ललितपुर, संतरविदासनगर, इटावा, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, पीलीभीत, मिर्जापुर, मथुरा एंव बांदा आदि जनपदों में महिला आयोग की सदस्यों द्वारा समीक्षा बैठक की जायेगी।