नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू के मोतियाबिंद की हैदराबाद में एल.वी. प्रसाद नेत्र संस्थान (एलवीपीईआई) में सफल शल्य चिकित्सा हुई। डॉ. प्रवीण कृष्णा वड्डवल्ली एवं उनकी टीम ने शल्य चिकित्सा का संचालन किया तथा इसके बाद उन्हें छुटटी दे दी गई।
उपराष्ट्रपति को 03 दिनों के पूर्ण विश्राम की सलाह दी गई एवं पूर्व सावधानी के रूप में आगंतुकों को भी सलाह दी गई कि इस अवधि के दौरान वे उनसे मिलने न जाएं।