गाजियाबाद: थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा पुराना बस अडडे के पास से सवा करोड़ की ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से ठगी का मोबाइल फोन व 01 लाख 50 हजार रूपये नकद बरामद हुए है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर ठग है जिसने ए0जी0 टेलीकाॅम कम्पनी दिल्ली जिसमे यह नौकरी करता था, के साथ धोकाधड़ी करके 58 लाख का गबन किया तथा श्रीमती नीलम सैनी दिल्ली के यहाॅ किराये पर रहता था, से भी धोखाधडी करने 44 लाख का गबन किया तथा अजय मोहन निवासी जी-81 पटेल नगर तृतीय थाना सिहानीगेट के वादी मु0अ0सं 1391/15 धारा 406/420/411 भादवि के 250 मोबाइल माइक्रोसोफ्ट कम्पनी कीमत लगभग 22 लाख व हाॅट लाइन कम्यूनिकेशन दिल्ली से भी 03 लाख का गबन किया। कुल एक करोड़ सताईस लाख रूपये का लोगों के साथ धोखाधडी करके गबन किये है। गवन से प्राप्तशुदा पैसों से आई0पी0एल0 सटटा खेलकर 08 करोड रूपये कमाये और जीत की लालशा से सभी पैसे गवां दिया जिसमें 250 मोबाइल बेचकर जो पैसा प्राप्त किया था वो भी गवां दिये। अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1 कन्हैया लाल बंग महेश्वरी पुत्र भगीरथ बंग निवासी बाहेती नई लाइन शहर थाना गंगा शहर जनपद बिकानेर।
बरामदगी
1. एक मोबाइल फोन माइक्रोसोफ्ट कम्पनी का।
2. 01 लाख 50 हजार रूपये।