उन्नाव: उत्तर प्रदेश उन्नाव में एक औरत और उसके पति की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वहां के एसएचओ को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को इस संबंध में पुलिस लाइन (आरपीएल) में बुलाया गया है।
दरअसल, शनिवार को उन्नाव-कानपुर हाइवे पर हुए दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने विरोध में यातायात रोकने की कोशिश की।
जब पुलिसकर्मी इस भीड़ को को हटाने की कोशिश कर रहे थे, उसी वक्त पुलिस की महिला और कई अन्य लोगों की पिटाई का वीडियो कैमरे में कैद हो गया।
जल्द ही इस घटना की एक मिनट लंबी क्लिप रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऑनलाइन पोस्ट किया गया।
इस घटना पर सूबे के मुख्यमंत्री ने कड़ा रूख अपनाते हुए गंगा घाट पुलिस थाने के एसएचओ सहित पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आरंभ करने के लिए आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इससे पहले इस पूरी घटना पर रविवार को कार्रवाई की गई थी।
जिन पुलिसकर्मियों को आरपीएल के लगाई गई है, उनमें पुलिस प्रभारी चौकी, केपी सिंह और कांस्टेबल योगेंद्र यादव, राम नरेश, अवधेश और सुखराम नाम के पुलिसकर्मियों का नाम हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना के शिकार हुए प्रत्येक व्यक्ति को दो लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है।