देहरादून: नेशनल पब्लिक रिलेशन डे के अवसर पर पब्लिक रिलेशन सोसायटी आॅफ इंडिया (पी.आर.एस.आई.)के
देहरादून चैप्टर द्वारा राजपुर रोड स्थित जी.एम.वी.एन. सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए पब्लिक रिलेशन सोसायटी आॅफ इंडिया के देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि सचिव सहकारिता विजय ढौडि़याल का स्वागत किया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सचिव सहकारिता श्री ढौडि़याल ने कहा कि वर्तमान समय में पब्लिक रिलेशन का महत्व काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि पब्लिक रिलेशन के माध्यम से हम समाज में रचनात्मक गतिविधियां संचालित करे। समाज की दशा व दिशा को तय करने में जनसंपर्क अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्हांेने कहा कि देहरादून चैप्टर समाजिक समस्याओं के समाधान के लिए भी सुझाव देने का काम करे। समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए युवा वर्ग को इस मुहिम से जोड़े। समाज से जुड़े कई ऐसे मुद्दे है, जिनके प्रति जनजागरण करने का काम भी जनसंपर्क अधिकारी कर सकते है। देहरादून चैप्टर एक बेहतर मंच है। इस चैप्टर से विभिन्न संस्थाओं के जनसंपर्क अधिकारी जुड़े हुए है।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए देहरादून चैप्टर के उपाध्यक्ष एवं सहायक निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय ने कहा नेशनल पब्लिक रिलेशन डे को मनाये जाने के संबंध में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पी.आर.एस.आई. द्वारा देशभर के सभी शाखाओं में इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में देहरादून चैप्टर द्वारा भी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े जनसंपर्क अधिकारियों ने विचार व्यक्त किये। जिसमें सहायक निदेशक सूचना रवि विजारनिया, पी.आर.ओ. जी.एम.वी.एन. विश्वनाथ बैंजवाल, डिप्टी मैनेजर हुडको संजय भार्गव आदि शामिल है। पी.आर.एस.आई. के संयुक्त सचिव एवं सहायक निदेशक सूचना के.एस.चैहान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि पी.आर. का हम सभी जीवन में किसी न किसी प्रकार से संबंध है। हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि हम जिस भी संस्थान में कार्यरत है, वहां पर अपने व्यवहार कुशलता का परिचय देते हुए जनसंपर्क कार्य करे।
कार्यशाला में सूचना अधिकारी बद्री चंद, सुश्री अर्चना, पी.आर.एस.आई. के कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट, सदस्य महेश खंकरियाल, हेम प्रकाश, आदि उपस्थित थे।