देहरादून: मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा आज रायपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम सभा खैरी मानसिंह में सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ खुली बैठक आयोजित की।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम सभा के उपस्थित सभी सदस्यों से आदर्श ग्राम बनाने हेतु सभी के सुझाव आमंत्रित किये, तत्पश्चात सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राम सभा के विकास हेतु सभी आवश्यक कारकों के सम्बन्ध में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय कार्यक्रमों के अनुसार ग्राम सभा का बारीकी से निरीक्षण कर विकास हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर दो ग्राम का चयन कर उनको आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा तथा इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं हेतु 50 प्रतिश्त से लेकर 80 प्रतिश्त तक अनुदान, ऋृण अनुदान दिया जाएगा। इसी योजना के तहत रायपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत 2 ग्राम सभाओं मानसी खैरी तथा मालदेवता का चयन किया गया है।
ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा पेयजल, विद्युत,जंगली जानवर से खेती संकट तथा मवेशियों हेतु चारे को लेकर चिन्ता व्यक्त की।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा ग्राम सभा के सर्वश्रेष्ठ किसान श्री प्रेम सिंह नेगी को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किये जाने की भी घोषणा की तथा इस प्रकार के सर्वश्रेष्ठ किसान के माध्यम से अन्य किसानों को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कृषि कार्य के लिए प्रशिक्षण हेतु नियुक्त किया जाएगा, जिसके लिए उनको उचित पारितोष दिया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी ग्रमावासियों से ग्राम सभा को आदर्श ग्राम विकसित करने हेतु सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि ग्रामवासियों के सार्थक सहयोग से ही आदर्श ग्राम का सपना पूरा हो पाएगा।
जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल द्वारा ग्राम सभा के अन्तर्गत राजीव गांधी पंचायत सेवा केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी खाली, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान, जिला परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए श्री सेमवाल, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर श्रीमती सुमन कुटियाल, ग्राम प्रधान खैरी अजय सिंह चैहान सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम सभा के लोग उपस्थित थे।