23.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

गांव की समस्या, गांव में समाधान: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, श्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा जनपद के जनप्रतिनिधिगणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात मा0 उपमुख्यमंत्री ने जनपद की ग्राम पंचायत बमरौली कटारा पहुंच कर ग्राम सचिवालय का लोकार्पण किया व ग्राम चौपाल को संबोधित किया।
उपमुख्यमंत्री वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नव निर्मित ग्राम सचिवालय का लोकार्पण कर कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया तथा उपस्थित प्रभारी से ग्रामपंचायत में आयुष्मान कार्ड की अद्यतन स्थिति के बारे में पूछा तथा ग्राम सचिवालय में ग्रामीणों को मिलने वाली सेवाओं की सूची लगाने व सचिवालय प्रभारी का नाम व मोबाइल नंबर लिखने के निर्देश दिए, तत्पश्चात पुस्तकालय व सभाकक्ष का निरीक्षण किया तथा उपस्थित ग्राम प्रधान से पुस्तकालय में आने वालों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत के सभी छात्र/छात्राएं पुस्तकालय का नियमित लाभ ले रहे हैं। उसके बाद उपमुख्यमंत्री  ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म व शिशुओं को खीर खिला कर अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया। तत्पश्चात  उपमुख्यमंत्री  ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सालय में आगन्तुक रजिस्टर को चेक किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।  उपमुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत कचड़ा उठान हेतु 11 वाहनों को हरी झंडी दिखाई। उपमुख्यमंत्री ने ग्राम चौपाल स्थल पर पहुंच कर परिसर में लगाए गए विभिन्न विभाग व समूहों के स्टॉल का निरीक्षण किया, उन्होंने ओडीओपी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि जनपद में जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के जनपद आगमन के समय प्रतिनिधिमंडल को ओडीओपी के उत्पाद उपहार में दिए जाएं, जिससे कि जनपद के उत्पादों को अंतराष्ट्रीय पहचान मिल सके। तत्पश्चात् स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं कोई भी जरूरतमंद ना छूटे तथा निजी चिकित्सालयों में भी लाभार्थियों को इलाज की सुविधा सुनिश्चित की जाए। श्रम विभाग के स्टॉल पर पहुंचकर निर्देशित किया कि मनरेगा मजदूरों के शतप्रतिशत श्रमिक कार्ड बनाकर उन्हें पंजीकृत करें, उपमुख्यमंत्री ने दिव्यांग शसक्तिकरण विभाग, उद्यान विभाग, सूचना विभाग, जिला उद्योग, स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी ली व जरूरी दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात ग्राम चौपाल के मंच पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया व गणमान्य लोगों ने  उपमुख्यमंत्री  का फूल मालाओं से स्वागत किया।  उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थीयों को मंच पर बुलाकर श्रीमती मालती देवी, रेखा माहौर, विद्या देवी, ओमवती, सीमा देवी व काजल को प्रमाणपत्र प्रदान किए, उसके बाद आयुष्मान कार्ड लाभार्थी देवेन्द्र सिंह, गुड्डी किशनपाल, भारत व राजो को कार्ड दिए, तत्पश्चात उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला स्तर पर 07 करोड़ 59 लाख का चेक पूर्णिमा, मीनू गुप्ता, कुसुम, संगीता, अन्वेष, रूपम के समूह को प्रदान किया, ब्लॉक स्तर पर 52 लाख 80 हजार का चेक वंदना, गुड्डी, गुंजन, रीना के समूह को तथा 16 लाख 50 हजार का चेक कलस्टर स्तर पर रीना, हेमा, किरन के समूह को वितरण किया तथा एक करोड़ 74 लाख का चेक नीरज, अनिता और भगवान देवी को सीसीएल के तहत वितरण किया। उपमुख्यमंत्री ने जन चौपाल को भारत माता की जय के उद्घोष के साथ संबोधित किया,उन्होंने उपस्थित भारी जनसमूह को संबोधित कर कहा कि पहले आप हर समस्या के लिए लखनऊ जाते थे, लेकिन लखनऊ से सरकार आपके पास आए ,ये बदलाव है। ग्राम चौपाल के आयोजन का उद्देश्य गांव की समस्या का गांव में समाधान है।
उप मुख्यमंत्री  ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य  गांव के गरीब, किसान, मजदूर, बूढ़ा, जवान, अगड़ी, पिछड़ी जाति का भेद-भाव नहीं करती, बल्कि सभी का साथ-सभी का विकास है। देश में मा0 प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तथा प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जन चौपाल में उपस्थित महिलाओं से पूछा कि उनका समाज व घर परिवार में सम्मान बढ़ा है कि नहीं, उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं की पहचान उनके पति, पिता, भाई से की जाती थी, लेकिन अब महिलाओं को बैंक सखी और बी0सी0 सखी के नाम से जाना जाता है और महिलाएं भी कमा कर अपना परिवार चला रही हैं, रोजगार उत्पन्न करने पर महिलाओं का सम्मान बढ़़ा है, रोजगार उत्पन्न करने वाली महिलाओं से उनके परिवार को जाना, पहचाना जाता है, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा बताये गये उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा कि महिलायें पैसे व पाई-पाई का सदुपयोग करती हैं, उन्होंने बताया कि  सरकार का प्रयास है कि महिलाओं के लिए रोजगार उत्पन्न हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 07 लाख स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं और आगे 10 लाख स्वयं सहायता समूह गठित करने की सरकार की योजना है। कोई भी गरीब या मातृशक्ति हो, उसको समूह द्वारा रोजगार उत्पन्न कराया जा रहा है और कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, महिलाएं बैंक का पैसा भी जमा करती हैं और पैसा कमा कर अपना परिवार का पालन पोषण भी कर रही हैं। सरकार का प्रयास है कि स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत बने। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से ग्रामवासियों व शहरवासियों की साफ-सफाई के प्रयास से स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत बनेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान करते हुए कहा कि सभी स्वच्छ भारत का संकल्प लें तथा सफाई कर्मचारी के भरोसे न रहें, स्वच्छता हेतु पूरे ग्राम सभा को अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए, इससे स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत बनेगा। आगरा का सौभाग्य है कि जी-20 देशों के समूह की भारत अध्यक्षता कर रहा है, जिससे आगरा में भी जी-20 का प्रतिनिधिमंडल आ रहा है, हम आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि सप्ताह में 02 दिन 02 घंटे गांव को सुंदर बनाने हेतु सफाई का कार्य करें, 02 घंटे का श्रमदान अवश्य करें, जिससे गंदगी चली जाएगी, इस पर उपस्थित जनसमुदाय ने हाथ उठाकर मा0 उपमुख्यमंत्री महोदय को श्रमदान हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का खाका खींचते हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को आवास व शौचालय, मनरेगा से   मजदूरी, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर तथा विद्युत कनेक्शन आवंटित किया जाता है, पहले अमीर आदमी के घर गैस चूल्हा जलता था और बिजली आती थी, अब अमीर व गरीब दोनों के यहां सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जिससे अमीरी और गरीबी की खाई पाटने का कार्य सरकार ने किया है। सरकार द्वारा हर-घर जल योजना लाई गई है, उन्होंने कहा कि आगरा में खारे पानी की समस्या है,अब हर-घर जल योजना है, जिससे हैण्डपम्प लगाने की जरूरत नहीं,  डबल इंजन की सरकार ने 2024 तक हर-घर जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का जिक्र करते हुए पूछा कि गरीबों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है कि नहीं, जिस पर उपस्थित जन समुदाय ने मा0 उपमुख्यमंत्री महोदय की बात का समर्थन किया।  बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी किसानों को उपलब्ध कराया जाता है,
उप मुख्यमंत्री  ने ग्रामीण महिलाओं द्वारा शिकायती पत्र देने का अपने सम्बोधन में जिक्र किया और इस हेतु मौके पर ही जनपद के अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र पर 48 घंटे में निस्तारण करने और शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों को बर्खास्त के साथ-साथ जेल भेजने का कार्य कर रही है, जिससे प्रदेश व भारत भ्रष्टाचार मुक्त बन रहा है, गुंडे अपराधी माफिया जमीनों पर कब्जा करते थे, अब सरकार के अथक प्रयास से गुंडा अपराधी माफियाओं से जमीन मुक्त कराने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है, सभी अधिकारियों को निर्देशित किया एक माह के अंदर गांव के अंदर चकरोड व तालाबो कब्जा मुक्त कराकर अमृत  सरोवर तालाब बनाकर गांव का विकास किया जाए। मुख्यमंत्री आवास योजना के जिन लाभार्थियों के पास जमीन नहीं है तब भी सरकार आवास के साथ-साथ जमीन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र लाभार्थी ही योजनाओं का लाभ लें अपात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ न प्राप्त करें। कहा कि मा0 प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत व मा0 योगी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर उ0प्र0 व ग्राम प्रधान एवं अधिकारियों के नेतृत्व में गांव भी आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि स्वयं सहायता समूह को ऐसे ऋण वितरित किया जा रहा है जैसे बड़े-बड़े व्यापारी को वितरण किया जाता है और समूह द्वारा अपने उत्पाद बेचकर रोजगार प्राप्त किया जा रहा है और सरकार आपके साथ है गांव में अवैध कब्जे हेतु जमीन खाली कराने और यदि गरीब का कब्जा है तो उसको अन्य स्थान पर जमीन उपलब्ध कराकर कब्जा मुक्त करायें, भूमाफिया के कब्जे पर बुलडोजर द्वारा कब्जा मुक्त कराया जाए और चरागाह की जमीन भी खाली कराएं। उन्होंने बताया कि गोवंश को भी गौशालाओं में रखने का कार्य किया जा रहा है। फालतू गोवंश को ना छोड़े जिससे किसान की फसल बर्बाद ना हो ,गौशाला ले जाकर छोड़ सकते हैं। सरकार द्वारा गोवंश की पूरी व्यवस्था की जा रही है, हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था दुरुस्त की है, बिजली की 24 घंटे आपूर्ति की जा रही है, गंगा विलास क्रूज़ वाराणसी से संचालित किया जा रहा है, इससे पूरे देश में जल मार्ग का सफर तय किया जा सकेगा, जिससे पर्यटक बढ़ेंगे और रोजगार उत्पन्न होगा। अब हमारा देश दुश्मन के घर में घुसकर मारता है सेना का सशक्तिकरण किया जा चुका है ।जी-20 प्रतिनिधिमंडल के आगमन पर आगरा का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है, सरकार के प्रयास से सभी विकास, आवास, शौचालय, गौ आश्रय स्थल सभी पर जमीनी हकीकत में कार्य किए जा रहे हैं,  विकास  अब धरातल पर होता है। बिजली की आपूर्ति 24 घंटे की जाती है, यह सरकार गरीबों तथा किसान कल्याण समर्पित सरकार है। उन्होंने जनपद में आलू की नकली दवाई की शिकायत पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए तथा प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाये। हमारी सरकार द्वारा नदियों, नालों को कब्जा मुक्त करा कर उन्हें पुनः सुचारु करने का कार्य भी किया जा रहा है और उपस्थित सभी से आग्रह किया कि सभी ग्रामवासी, शहरवासी विकास में सहयोग करें। अन्त में उन्होंने जन चौपाल में उपस्थित लोगों से गांव की समस्या के बारे में पूछा तथा लोगों ने विभिन्न शिकायतें  उप मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखी, प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर विधायकगण डा0 जी0एस0 धर्मेंश, श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, श्री भगवान सिंह कुशवाहा, श्री छोटेलाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, श्री गिर्राज सिंह कुशवाहा, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0 मनिकन्डन सहित जनपद के समस्त अधिकारीगण व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More