आपको बता दें, कि प्रत्येक मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के रूप में मनाया जाता हैं, यह चतुर्थी बहुत ही महत्व पूर्ण मानी जाती हैं वही इस बार यानी आषाढ़ मास की चतुर्थी 6 जुलाई यानी की आज मनाई जा रही हैं वही विनायक चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित होती हैं इस दिन को गणेशोत्सव के रूप में भी जाना जाता हैं, वही लोगो का ऐसा विश्वास हैं, कि नियमित रूप से यह व्रत करने से बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती हैं वही छात्रों को भगवान श्री गणेश की पूजा अवश्य ही करनी चाहिए। श्री गणेश के आशीर्वाद से छात्र मेधावी बनते हैं।
वही विनायक चतुर्थी के दिन मध्याह्न काल में पूजन किया जाता हैं भगवान श्री गणेश की पूजा करना एवं चंद्रमा को अर्घ्य देना बहुत ही शुभ माना जाता हैं वही इस दिन भगवान श्री गणेश पर सिंदूर अर्पित करे और 21 लड्डूओं या मोदक का भोग भी लगाया जाता हैं पवित्र मन से भगवान श्री गणेश का पूजन करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती हैं वही घर परिवार में सुख समृद्धि में वृद्धि होती हैं भगवान गणपति की पूजा से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं और भक्तों की सभी मंगल कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
हिंदू धर्म मान्यताओं के मुताबिक प्रत्येक चंद्र मास में दो चतुर्थी होती हैं चतुथी तिथि को भगवान श्री गणेश की तिथि माना जाता हैं वही अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता हैं और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता हैं।