देहरादून: आयुक्त गढ़वाल मण्डल श्री विनोद शर्मा ने शनिवार को आयुक्त कार्यालय, देहरादून में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न मार्गाे पर चार पहिया वाहनो को स्टेज कैरिज परमिट जारी करने जिसमें परेड ग्राउन्ड-सचिवालय चैक-दिलाराम बाजार-ग्रेट वैल्यू होटल-पुलिस कालोनी-आई0टी0पार्क-सहस्त्रधारा रोड-मंसूरी बाईपास-नागल हटनाला मार्ग, सांई मन्दिर-कैनाल रोड-किशनपुर-साकेतकालोनी-ग्रेटवैल्यूहोटल-सचिवालय -ई0सी0रोड-आराघर-रिस्पना-केदारपुर-दून विश्वविद्यालय-मोथरोवालामार्ग, प्रेमनगर-श्यामपुर-ठाकुरपुर-महेन्द्रचैक -उमेदपुर -दुवीपुर-परवल-सिहनीवाला-शिमला बाई पास मार्ग वाया परवल प्रमुख है। श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि बेरोजगार दिव्यांगो को आॅटो रिक्शा थ्रीविलर, टाटा, मैजिक, सिटी बस ई-रिक्शा आदि का परमिट जारी करने हेतु गम्भीरता से विचार किया जाए। उन्होंने यात्रियों की आॅवर लाॅडिग में दोषी पाए गए वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमों के अनुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान यात्रियों द्वारा की गई विभिन्न शिकायतों की सुनवाई भी की गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। श्री शर्मा ने बैठक में अपने सम्बोधन में कहा कि यातायात नियमों के अनुपालन, यात्रियों का हित, व राज्य की सकारात्मक छवि निमार्ण में वाहन चालकों, परिचालकों व सम्बनिधत हितधारकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए तथा इसी क्रम में नियमों का पालन किया जाना चाहिए।
बैठक में निदेशक अभिषेक भंडारी, आटीओ सुधांशु गर्ग, अरविन्द पांडेण्य, रोडवेज के सहायक महाप्रबन्धक प्रतीक जैन व पूजा केहरा व ट्रांसपोट्रर प्रतिनिधि उपस्थित थे।