देहरादून: मसूरी में माह दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में विगत वर्षो की भांति आयोजित होने वाले विन्टरलाइन महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में मसूरी विन्टरलाइन कार्निवाल आयोजन समिति की बैठक कैम्प कार्यालय राजपुर रोड में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों तथा कार्यक्रम से जुडे़ अधिकारियों को महोत्सव को सफल बनाने हेतु वित्त व्यवस्था, आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम, विभिन्न कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार, आमंत्रित किये जाने वाले कलाकारों तथा कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न पार्टियों एवं संचालन के भुगतान से सम्बन्धित व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मसूरी स्वाती भदौरिया को पिछले वर्ष के कार्यक्रमों के छोटे-2 बकाया भुगतान को पूर्ण करने तथा जो बडे़ भुगतान पूर्ण करने सम्भव न हो उनकों पूर्ण करने हेतु आयुक्त गढवाल के माध्यम से पूर्व उप जिलाधिकारी मसूरी को पत्र प्रेषित कर भुगतान पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होने चार सदस्य समिति से तथा चार सदस्य अधिकारियों को लेकर आठ सदस्यों वाली एक समिति बनाकर कार्यक्रम के विभिन्न इवेन्ट्स, कलाकारों, सांस्कृतिक तथा दैनिक कार्यक्रमों, खेलकूद तथा कार्यक्रम आयोजन के सम्बनध में सम्पूर्ण व्यवस्था को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आठ सदस्य समिति यह तय करेगी की कार्यक्रम में वित्त व्यवस्था हेतु विभन्न विभागों, सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों से जितनी राशि ली जानी है उसे निर्धारित कर सम्बन्धित को अवगत करा दिया जाये। उन्हाने कहा महोत्सव में जिन कार्यक्रमो का अयोजन होना है तथा जिन कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है उसकों प्रचार-प्रसार सामग्री मुद्रित कर विभिन्न शहरों/जगहों में प्रेषित कर चस्पा की जाए, जिससे पर्यटकों को कार्यक्रम की व्यापक जानकारी प्राप्त हो सके। अगली समीक्षा बैठक 29 सितम्बर 2015 को प्रस्तावित है।
बैठक में पालिका अध्यक्ष मसूरी मनमोहन सिंह मल्ल, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह व झरना कमठान, सचिव एम.डी.डी.ए पी.सी दुम्का, सहायक निदेशक सूचना बी.पी घिल्डियाल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी वाई.एस गंगवार, अध्यक्ष मसूरी होटल एसोसिएशन एस. साहनी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं समिति के सदस्य मौजूद थे।
6 comments