मैनपुरी: थाना किसनी क्षेत्रान्तर्गत एक महिला को उसके पति व बच्ची के समक्ष बीच बाजार में मारे जाने एवं दुव्र्यवहार किये जाने एवं स्थानीय पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने विषयक ट्वीट मुख्यालय के ट्विटर हैण्डिल /नचचवसपबम पर प्राप्त हुआ। उक्त घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुपालन में पूर्व में पंजीकृत एन0सी0आर0 सं0 224/16 धारा 323/504 भादवि में धारा 354 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए मु0अ0सं0 549/16 धारा 354/323/504 भादवि तरमीम किया गया। उक्त प्रकरण में एक अभियुक्त आनन्द यादव को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं थाना प्रभारी किसनी को लाईन हाजिर किया गया, अन्य 02 अभियुक्तों 1. अजय यादव 2. कुलदीप सिंह को दिनांक 23.12.16 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप पत्र संख्या 298/16 दिनांक 23.12.16 को न्यायालय पे्रषित किया गया तथा तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 353/16, 354/16 व 355/16 धारा 03 यूपी गुण्डा एक्ट में चालान दिनांक 24.12.16 को किया गया।